International

गज़ा के पुनर्निर्माण हेतु बनी ‘अरब योजना’ को दिया यूरोपीय देशो ने समर्थन

फारुख हुसैन

डेस्क: यूरोपीय देशों ने अरब देशों की उस योजना को समर्थन देने की बात कही है, जो ग़ज़ा के पुनर्निर्माण के लिए बनाई गई है। अरब देशों की योजना में ग़ज़ा के पुनर्निर्माणकी लागत 53 अरब डॉलर आएगी। इसमें फ़लस्तीनियों को इलाक़ा नहीं छोड़ना होगा।

इस योजना को मिस्र ने बनाया है और अरब नेताओं ने इसका समर्थन किया है। लेकिन, इसराइल के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसे अस्वीकार कर दिया है। दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने ग़ज़ा पट्टी को लेकर अपनी योजना बताई थी।

इसमें उन्होंने इस इलाक़े को ‘मिडिल ईस्ट रिवेरा’ में बदलने का दृष्टिकोण साझा किया था। इस बीच, शनिवार को फ़्रांस, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों ने अरब देशों की योजना का स्वागत किया। उन्होंने पांच सालों में ग़ज़ा के पुनर्निर्माण की इस योजना को ‘वास्तविक’ बताया। एक बयान में उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव में ग़ज़ा के लोगों के लिए ‘विनाशकारी रहन-सहन के हालात में तेज़ी से और स्थायी सुधार’ का वादा किया गया है।

pnn24.in

Recent Posts