Categories: UP

मस्जिदों में अकीकत के साथ अदा की गई अलविदा की नमाज,काली पट्टी बांधकर जताया वक्फ बोर्ड बिल के  संशोधन के खिलाफ विरोध

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी: ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा सभी जगह वफ़ बोर्ड के संशोधन के विरोध में अलविदा की नमाज में काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़कर वक्फ बोर्ड बिल के संशोधन के खिलाफ विरोध जताने की अपील की गई थी। इसी को लेकर लखीमपुर खीरी जिले में भी सभी जगह अलविदा की नमाज के दौरान विभिन्न मस्जिदों में काली पट्टी बांधकर वक्फ बोर्ड बिल के संशोधन के खिलाफ अपना अहतिजाज़ दर्ज कराया है।

तो वहीं पलिया तहसील में भी अलविदा की नमाज यानी जुमा की नमाज को लेकर लोग नमाज पढ़ने के साथ-साथ हाथों में काली पट्टी बांधकर वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ विरोध जताया। इस मौके पर मदीना मस्जिद के मुफ्ती अब्दुल गफ्फार ने कहा कि हमारे बुजुर्गों की दी हुई जमीन पर जैसे कब्रिस्तान मस्जिद मदरसा ऐसी जमीन बुजुर्गों ने दे रखी है। उन्हें जमीन को लेकर सरकार ने एक नया कानून बनाना शुरू कर दिया है। सरकार का कहना है की ये जमीन वक्फ बोर्ड कि नहीं है। इसकी जांच होनी चाहिए। इसी को लेकर पूरे पलिया शहर की सभी मस्जिदों में नमाजियों ने अलविदा की नमाज पढ़ते वक्त हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है।

पलिया शहर की मदीना मस्जिद रजा मस्जिद गौसिया मस्जिद नूरी मस्जिद जामा मस्जिद सहित शहर वह ग्रामीण क्षेत्रों में भी मस्जिदों में लोग नमाज पढ़ने के लिए हाथों में काली पट्टी बांधकर आए। उधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, तहसीलदार आरती यादव, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार, सीओ यादवेंद्र यादव, थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी सहित पुलिस बल तैनात रही।। नमाज से पहले पुलिस को मस्जिदों के सामने तैनात कर दिया गया। नमाज के बाद पुलिस वहां से हटाई गई। अलविदा की नमाज शांतिपूर्वक हुई अलविदा की नमाज का समय 12:30 बजे से 2:00 बजे तक नमाज अदा की गई नमाज में मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की के लिए वह अमनोचैन की दुआ मांगी गई।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: नाजिम दुपट्टा हाउस के रोज़ा इफ्तार दावत में जुटे रोजदार, गंगा जमुनी तहजीब की नज़र आई निसाल

शफी उस्मानी वाराणसी: आज राजनारयण पार्क बेनियाबाग में नाजिम दुपट्टा हाउस की ओर से आपसी…

4 days ago

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बरसी पर हुई फातिहा और दुआ

रेयाज अहमद गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद स्थित यूसुफपुर कालीबाग कब्रिस्तान में पूर्व विधायक मरहूम…

4 days ago

कलयुगी बाप का जघन्य पाप: अपनी ही नाबालिग बेटी से शराब के नशे में दुष्कर्म करने वाले अनुराग को अदालत ने सुनाई 20 साल कैद-ए-बामशक्कत

शफी उस्मानी वाराणसी: अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले…

5 days ago