आदिल अहमद
डेस्क: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में साइबर ठगों के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। ये आरोपी अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड और सिम साइबर अपराधियों को बेचते या किराए पर देते थे, ताकि ठगी की रकम को ठग आसानी से इधर-उधर कर सकें। पूछताछ में इन चारों ने जुर्म कबूल किया, जिसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया।
जांच के दौरान पुलिस को पुष्पदीप भाटिया, मिहीर देवांगन, खेमेन्द्र साहू और योगेंद्र यादव पर शक हुआ। इनके बैंक खातों से लगातार संदिग्ध लेन-देन हो रहे थे। 19 मार्च की रात पुलिस टीम ने दबिश देकर चारों को हिरासत में लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग साइबर ठगों को अपने और अन्य लोगों के बैंक खाते मुहैया कराते थे। इन खातों का उपयोग ठगी के पैसों को आगे बढ़ाने के लिए किया जाता था, ताकि असली अपराधी तक पुलिस न पहुंच सके। खाताधारकों को हर ट्रांजेक्शन पर कमीशन मिलता था, जबकि मास्टरमाइंड खुद पर्दे के पीछे छिपा रहता था। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है।
संजय ठाकुर बलिया। जिले से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने…
तारिक खान डेस्क: संभल पुलिस ने संभल जामा मस्जिद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और एडवोकेट…
आफताब फारुकी डेस्क: नालंदा बिहार शरीफ स्थित लहेरी थाना क्षेत्र में देर रात बुलडोजर वाला…
इमरान सागर शाहजहांपुर. सिंघापुर स्थित शारदा नहर के किनारे एक महिला का शव रेत में दफ्न…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के एक बयान ने सियासी हलचल…
आदिल अहमद डेस्क: पंजाब के पटियाला में बीते 13 और 14 मार्च की रात को…