Crime

साइबर ठगों को ठगी की रकम रखने के लिए बैंक खाता उपलब्ध करवाने वाले 4 चढ़े पुलिस के हत्थे, हर लेनदेन पर मिलता था इनको कमीशन

आदिल अहमद

डेस्क: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में साइबर ठगों के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। ये आरोपी अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड और सिम साइबर अपराधियों को बेचते या किराए पर देते थे, ताकि ठगी की रकम को ठग आसानी से इधर-उधर कर सकें। पूछताछ में इन चारों ने जुर्म कबूल किया, जिसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया।

राजनांदगांव पुलिस को साइबर अपराध समन्वय पोर्टल के जरिए पता चला कि कुछ बैंक खातों का उपयोग देशभर में ऑनलाइन ठगी के लिए किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में इन खातों की जांच शुरू हुई। साइबर सेल की टीम ने डोंगरगढ़ के चार संदिग्ध खातों की पहचान की, जिनके जरिए ठगी की रकम आगे ट्रांसफर हो रही थी।

जांच के दौरान पुलिस को पुष्पदीप भाटिया, मिहीर देवांगन, खेमेन्द्र साहू और योगेंद्र यादव पर शक हुआ। इनके बैंक खातों से लगातार संदिग्ध लेन-देन हो रहे थे। 19 मार्च की रात पुलिस टीम ने दबिश देकर चारों को हिरासत में लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग साइबर ठगों को अपने और अन्य लोगों के बैंक खाते मुहैया कराते थे। इन खातों का उपयोग ठगी के पैसों को आगे बढ़ाने के लिए किया जाता था, ताकि असली अपराधी तक पुलिस न पहुंच सके। खाताधारकों को हर ट्रांजेक्शन पर कमीशन मिलता था, जबकि मास्टरमाइंड खुद पर्दे के पीछे छिपा रहता था। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

महिला ने दर्ज करवाया अपने मुर्गे के क़त्ल की ऍफ़आईआर, आरोपियों को हो सकती है 5 साल तक की सजा

संजय ठाकुर बलिया। जिले से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने…

55 minutes ago

संभल शाही जामा मस्जिद के प्रबंधन करने वाली संस्था के सदर एड0 जफ़र अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: संभल पुलिस ने संभल जामा मस्जिद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और एडवोकेट…

7 hours ago

कुत्तो ने खोदी रेत और ज़मीन ने उगली लाश, हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस

इमरान सागर शाहजहांपुर. सिंघापुर स्थित शारदा नहर के किनारे एक महिला का शव रेत में दफ्न…

9 hours ago