तारिक आज़मी
डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने वर्ष 2020 दिल्ली दंगो में ऑटो चालक बब्लू की पीट पीट कर हत्या मामले में पुलिस द्वारा पेश किये गए वीडियो को देखने के बाद सभी 11 मुस्लिम आरोपियों को ब-इज्ज़त बरी करते हुवे कहा कि सबूतों और गवाहों से यह साबित होता है कि बब्लू की पिटाई मुस्लिम भीड़ ने नहीं किया बल्कि वह उसके हमदर्द थे। अदालत ने सभी 11 मुस्लिम आरोपियों क्रमशः रिजवान, इसरार, तैयब, इकबाल, जुबेर, मारूफ, शमीम, आदिल, सहाबुद्दीन, फरमान और इमरान को ब-इज्ज़त बरी करते हुवे 8 पर आरोप तय किये है।
अदालत ने कहा कि ‘वीडियो से पता चलता है कि जब उस लड़के (बब्बू) पर हमला करने वाले लोग उसे घायल अवस्था में सड़क पर छोड़कर चले गए तो प्रतिद्वंद्वी भीड़ के लोग उस लड़के के पास आए। संभवतः उन्होंने उसे उस स्थान से उठा लिया। इसलिए किसी भी तरह से यह कल्पना नहीं की जा सकती कि पीड़ित बब्बू पर हमला करना मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ का सामान्य उद्देश्य था।’
दलीलों के दौरान, दिल्ली पुलिस ने दो वीडियो क्लिप का सहारा लिया, जिसमें बब्बू को सड़क पर पीटा जाता हुआ दिखाया गया। यह क्लिप एएसजे प्रमाचला को दिखाई गईं। अदालत ने कहा कि ‘गवाहों के बयान और घटना के वीडियो से पता चलता है कि पीड़ित बब्बू की पिटाई में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ के सदस्यों की कोई भूमिका नहीं थी। बल्कि वे इस पीड़ित के हमदर्द थे।’
इस फैसले पर जमीअत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने कहा कि ‘यह न्याय की जीत है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि निर्दोष लोगो को झूठे म्मम्लो में फंसा कर प्रताड़ित किया गया।जमीअत उलमा-ए-हिन्द हर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।’ बताते चले कि इस मामले में आरोपी क्रमशः मारूफ, शाहबुद्दीन, इमरान और इकबाल के जानिब से जमीअत उलमा-ए-हिन्द अधिवक्ता अब्दुल गफ्फार अदालत में पक्ष रख रहे थे।
मो0 कुमेल लखनऊ: मदेयगंज के प्राचीन हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार को गोवंश का कटा…
आदिल अहमद डेस्क: 21 मार्च को दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में सामाजिक कार्यकर्ता…
शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी के घर युसुफपुर मुहम्मदाबाद स्थित फाटक पर…
शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी मलहिया बगीचे में 4…
ईदुल अमीन डेस्क: लखनऊ के मलिहाबाद में महिला की कथित रेप और हत्या करने का…
फारुख हुसैन डेस्क: सरकारी ठेकों में मुस्लिम समुदाय को 4 फीसदी आरक्षण देने वाला विधेयक…