Bihar

दरभंगा में पहुचे कन्हैया कुमार का दावा ‘बिहार में भाजपा सरकार बनी तो यहाँ के संसाधनों पर होगा अडानी का कब्ज़ा’

अनिल कुमार

पटना: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में अपनी “पलायन रोको, नौकरी दो” पदयात्रा पर हैं। कन्हैया कुमार की यह पदयात्रा कल सोमवार (22 मार्च) को दरभंगा पहुंची, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कन्हैया ने कहा कि, दुनिया में जिस तरह पानी कम हो रहा है, दुनिया भर के पूंजीपतियों और कारोबारी की नजर बिहार के पानी पर है।

कन्हैया कुमार ने कहा कि, जब औद्योगिक प्रांगण का विकास होना था। तब औद्योगिकरण नहीं हुआ। अब इंडस्ट्रियल ऑटोमेटिक हो गया है। लोकल लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा। तब ये लोग छोटा-छोटा यूनिट लेकर आ रहे हैं। ताकि बिहार के पानी का दोहन किया जा सके। यहां जो बड़ी-बड़ी सड़क बन रही है हमारे आसपास। हमारे पास तो इनकम ही नहीं है, तो सड़क बना रहे हैं। किसके लिए सड़क बना रहे हैं। यहां के संसाधन को लूट कर ले जाने के लिए।

कन्हैया ने आगे कहा कि, आपको क्या लगता है? मखाना पर प्रधानमंत्री जी भाषण देकर मस्का मार के गए हैं। यहां की संसाधनों पर उद्योगपतियों की नजर है। मैं चुनाव की बात नहीं कर रहा हूं, जब चुनाव होगा इस मुद्दे पर धमक के साथ बोलेंगे। भाजपा बिहार में किसी भी प्रकार से चाहती है कि उनका मुख्यमंत्री बने। भाजपा का मुख्यमंत्री बनने का मतलब है कि बिहार का संसाधन अडानी के हाथ में होगी।

pnn24.in

Recent Posts

मुत्तहिदा उलेमा कौंसिल ने किया मस्जिद बीबी रज़िया में रोज़ा इफ्तार की दावत, जुटे रोजदार, हुई दुआख्वानी

शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के चौक स्थित कदीमी मस्जिद बीबी रज़िया में मुत्तहिदा उलेमा कौंसिल…

21 hours ago

महाराष्ट्र: बस स्टैंड पर युवक को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया, इलाज के दरमियान हुई पीड़ित की मौत

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के नासिक में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया…

23 hours ago