Categories: UP

लखनऊ: युवती की हत्या मामले में एक्शन मोड़ में नज़र आये पुलिस कमिश्नर, थाना प्रभारी सहित 7 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड

मो0 शरीफ

लखनऊ: लखनऊ में 32 वर्षीय युवती की बेरहमी से हुई हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर एक्शन में आ चुके हैं। मामले में तेजी से हो रही जांच और आरोपी ऑटो चालक की तलाश के बीच गुरुवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने इस प्रकरण में लापरवाही पाए जाने के बाद आलमबाग थाना प्रभारी निरीक्षक और दरोगा समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल, राजधानी के महिलाबाद इलाके में एक आम के बाग में युवती का शव बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक अयोध्या की रौनाही क्षेत्र की रहने वाली कोमल प्रजापति (बदला हुआ नाम) की एक ऑटो चालक ने हत्या कर दी है। वह वाराणसी से इंटरव्यू देकर अपने भाई के घर चिनहट जा रही थी। परिजनों का आरोप है कि उसके साथ लूटपाट, रेप और फिर हत्या की गई है।

घटना बीते मंगवाल देर रात की है। जब युवती वाराणसी से इंटरव्यू देने के बाद लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पहुंची थी। यहां से वो अपने भाई के घर चिनहट जाने के लिए ऑटो में बैठी। रास्ते में उसका भाई और भाभी कॉल पर थे। उसने अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर की थी। इसी बीच ऑटो वाला उसे महिलाबाद की ओर ले गया। गलत लोकेशन देख भाई ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस तलाश में निकली, लेकिन जब तक पुलिस सही जगह पहुंचती तब तक युवती की हत्या कर दी गई। पुलिस ने महिलाबाद के आम बाग से बैग में युवती का शव बरामद किया।

pnn24.in

Recent Posts