Others States

मध्य प्रदेश: इंदौर में जुलूस पर पत्थर फेकने के आरोपी दो युवको सोहेल और एजाज़ पर रासुका के तहत कार्यवाही कर कलेक्टर ने भेजा जेल

ईदुल अमीन

डेस्क: मध्य प्रदेश के इंदौर (महू) में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की जीत के बाद निकले विजय जुलूस पर पथराव करने वालों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर आशीष सिंह ने दो आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) लगाकर जेल भेजने के आदेश दिए हैं।

इस मामले में सोहेल कुरैशी (बतख मोहल्ला, महू) और एजाज खान (बंडा बस्ती, महू) को आरोपी बनाया गया है। दोनों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रशासन का कहना है कि दोनों आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और इनकी वजह से इलाके में माहौल बिगड़ने की आशंका थी। शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन्हें रासुका के तहत जेल भेजा गया है।

प्रशासन ने साफ किया है कि शहर में दंगे या सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि रविवार रात भारत की जीत के बाद महू में लोग तिरंगा लेकर बाइक रैली निकाल रहे थे। जुलूस मोती महल चौराहे पर पहुंचा, इसी दौरान कथित रूप से कुछ लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया।

जबकि मुस्लिम पक्ष का आरोप था कि जुलूस निकाल रहे लडको ने मस्जिद में सुतली बम फेका था, जिससे पैनिक स्थिति उत्पन्न हुई थी। इस हमले में कई लोग घायल हुए और इलाके में तनाव फैल गया। जिसके बाद दुकानें और गाड़ियां जला दी गई, पेट्रोल बम भी फेंके गए।

बीती 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम की जीत के बाद महू में आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी। हालांकि इसके बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले में 50 से अधिक लोगों को नामजद किया है। वहीं, 13 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। जुमे की नमाज और होली के त्योहार को देखते हुए भोपाल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस ने कई संवदेनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे नजर रखी जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

बलूचिस्तान के पूर्व सीएम का दावा ‘बलूच में एक इंच ज़मीन पर पकिस्तान का कब्ज़ा नहीं, ये लड़ाई वह हार चुके है’

मो0 कुमेल डेस्क: बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के अध्यक्ष और बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री अख़्तर मेंगल…

12 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण: हाई कोर्ट ने एएसआई से कहा ‘एक सप्ताह के भीतर बाहर से सफेदी करवाए और समुचित लाइटिंग की करे व्यवस्था’

तारिक खान प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट की जस्टिस तोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने…

17 hours ago

अमन साहू: एक हार्डकोर नक्सली कैसे और कब बन बैठा कुख्यात डॉन, बिश्नोई गैंग से कैसे हुआ कनेक्शन और उसके नाम की दहशत का क्या था आलम

तारिक आज़मी डेस्क: लॉरेंस बिश्नोई का करीबी कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू जो पिछले तीन महीने…

19 hours ago

भारत में एलन मस्क की कंपनी ने किया प्रवेश: स्पेसएक्स और एयरटेल के बीच हुआ इंटरनेट को लेकर करार

तारिक खान डेस्क: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स और एयरटेल ने स्टारलिंक हाई स्पीड इंटरनेट…

19 hours ago