National

महाराष्ट्र: कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने कहा ‘औरंगजेब की कब्र कब हटायेगे यह बात पत्रकारों को नहीं बतायेगे, ब्रेकिंग न्यूज़ देंगे, कब्र हटेगी’

आदिल अहमद

डेस्क: महाराष्ट्र में औरंगजेब पर शुरू हुआ विवाद के मुगल शासक के कब्र को हटाने की मांग की जा रही है। इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कोंकण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘औरंगजेब की कब्र को लेकर हमारी सरकार के प्रमुख की भी वही मानसिकता है। हम तैयार बैठे हैं। कब्र हटाते वक्त पत्रकारों को नहीं बताएंगे।’

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘जब हमने शिवाजी महाराज के किलों पर हुए अतिक्रमण को हटाया तो पहले अतिक्रमण को तोड़ा और फिर ब्रेकिंग न्यूज़ दी, मैं हिंदू समाज को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं उसका (औरंगज़ेब के कब्र का) कार्यक्रम होगा, जरूर होगा।। जो तय हुआ है। उन्होंने कहा कि यह होकर रहेगा। सरकार के पास 5 साल है। अभी तो हम पिच पर आए हैं, सेंचुरी मारना है।’

कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने विवादित बयान देते हुए कहा, ‘सुना है औरंगजेब के कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जितनी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी उतना ही उस (कब्र का) कार्यक्रम करने में मजा आएगा।’ मंत्री राणे ने आगे कहा कि, हमारे पत्रकार मित्र पूछते हैं कि नितेश राणे जी कब्र कब निकालेंगे? निकालने के वक्त तुमको नहीं बताएंगे।। यह बच्चे की बरही है क्या तुमको बुलाएंगे नाम रखने के लिए।

मंत्री नितेश राणे ने आगे कहा कि जब हमने (शिवाजी महाराज के) किलों पर हुए अतिक्रमण को हटाया तो क्या पत्रकारों को बताया की सुबह 5 बजे कैमरा लेकर आना? नहीं बताया ना।।पहले तोड़ा और फिर आपको ब्रेकिंग न्यूज़ दी।। यह याद रखिए। इसीलिए मैं हिंदू समाज को यह विश्वास दिलाता हूं कि अभी इस सिलसिले में मैं आपको ज्यादा जानकारी नहीं दूंगा, चाहे पत्रकार कितना ही मेरे गले पर बैठ जाए, मेरे मुंह के सामने माइक रख दे। लेकिन जो तय हुआ है, वह हो कर रहेगा। एक दिन उसका (औरंगजेब की कब्र का) कार्यक्रम होगा यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।

pnn24.in

Recent Posts

कीचड़ की होली खेलना पड़ा किशोर को महंगा, कीचड का छींटा पड़ने से नाराज़ युवक ने मारी किशोर को गोली

अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…

14 hours ago

सरकार ने जिस किसान को ‘युवा किसान पुरस्कार से नवाज़ा, आखिर क्यों उसने किया अपने खेत में आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…

15 hours ago