Categories: UP

मेरठ: मासूम किट्टू हत्याकांड में मुख्य सरकारी गवाह आरोपी की पत्नी को थाने में उसकी सास और ननद ने जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

ईदुल अमीन

डेस्क: किट्टू हत्याकांड के सरकारी गवाह की थाने के अंदर पिटाई कर दी गई। सास और ननद ने उसे जमकर पीटा। मामला गुरुवार का है। एक पुलिसकर्मी लगातार बीच-बचाव करता रहा, इसके बाद बावजूद गवाह को पीट दिया गया। मामले में हत्यारोपी सुमित की पत्नी अब सरकारी गवाह बन गई है। इससे उसके ससुराली खिन्न हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सुमित की पत्नी सरकारी गवाह बनी है। उसके साथ मारपीट की एक वीडियो सामने आया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

बताते चले कि थाना टीपीनगर क्षेत्र में 2 साल पहले किट्टू (5) का अपहरण हुआ था। किट्टू की तलाश के लिए पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। काफी लोगों से पूछताछ की थी। इसके बावजूद बच्ची का पता नहीं चल पा रहा था। बाद में किट्टू की हत्या कर शव को खेत में दबा दिया गया था। पुलिस ने आरोपी सुमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्यारोपी ने एक के बाद एक कई खुलासे किए। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि वारदात के 2 साल बाद यह राज खुला।

उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि किट्टू की मां ने आरोपी की भाभी को कुछ खाने के लिए दिया था। इससे उसका गर्भपात हो गया। इसी बात का बदला लेने के लिए प्लानिंग के तहत पहले किट्टू का अपहरण किया गया। बाद में उसकी हत्या कर दी गई। किट्टू की हत्या का राज आरोपी की पत्नी और भाभी को भी पता था। अब 2 साल बाद किसी मामूली बात पर आपसी लड़ाई के बाद आरोपी की पत्नी ने ही किट्टू की मां को हत्या का राज बता दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव की तलाश की जा रही है।

हत्यारोपी सुमित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसकी पत्नी अब सरकारी गवाह बन चुकी है। इससे उसकी सास और ननद खफा हैं। लिहाजा दोनों ने टीपीनगर थाने के अंदर उसे पीट दिया। पत्नी का कहना है कि किट्टू को सुमित ने मारा है। इसकी जानकारी उसकी सहेली ने उसको दी थी। वह गोरखपुर की रहने वाली है। पुलिस को सुमित का फोटो भी पत्नी ने ही दी थी। इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी। आरोपी सुमित जेल में है।पत्नी का कहना है कि सुमित पर 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसमें चोरी-मारपीट के मुकदमे ज्यादा हैं।

आरोप है कि सुमित और उसके परिवार का आपराधिक इतिहास है। पीडिता ने थाना टीपी नगर पुलिस और मलियाना चौकी पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। पत्नी ने बताया कि उसकी मां पर भी सुमित के परिजनों ने जानलेवा हमला किया था। थाने में उसके साथ मारपीट की गई।

pnn24.in

Recent Posts

हे भगवान घोर कलयुग: प्रेम का ऐसा चक्कर कि मामा अजय नई नवेली दुल्हन भांजी को ले हुआ रफूचक्कर

तारिक खान डेस्क: अमरोहा मे सामाजिक रिश्तो को तार तार करते हुए मामा अपनी शादीशुदा…

1 day ago

हापुड़: भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर और जिला पंचायत सदस्य द्वारा दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, किसान की प्लाटिंग पर जबरन कब्ज़ा करने का लगा आरोप

ईदुल अमीन डेस्क: हापुड़ में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना…

1 day ago

लखीमपुर में सीएम ने फिर चेताया ‘जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में जवाब देंगे’

फारुख हुसैन लखीमपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र पहुंचे,जहां उन्होंने…

1 day ago