Others States

कुणाल कामरा के शो को लेकर उठे विवाद पर बोले उद्धव ठाकरे ‘मुझे नहीं लगता कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा, गद्दार को गद्दार कहना किसी पर हमले की बात नहीं है’

शफी उस्मानी

डेस्क: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो को लेकर हुए विवाद पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के अध्यक्ष और नेता उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बात की है। उन्होंने कुणाल कामरा का समर्थन करते हुवे कहा है कि उन्होंने कुछ गलत कहा ऐसा मुझे तो नहीं लगता है। गद्दार को गद्दार कहना किसी पर हमला नही होता है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कुणाल कामरा ने कुछ ग़लत कहा है। ग़द्दारों को ग़द्दार कहना, ये किसी पर हमले करने की बात नहीं है। वो पूरा गाना आप सुन लो (कुणाल कामरा ने तंज़ करते हुए अपने शो में गाना गया था) और आपके पास है तो बजा कर दिखाओ। इस हमले से शिवसेना का कोई संबंध नहीं है, ये गद्दार सेना ने किया है जिसके खून में गद्दारी है, वो शिव सैनिक हो ही नहीं सकता।’

कुणाल ने एक स्टैंड-अप शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित रूप से ‘ग़द्दार’ कहा है। जिसके बाद शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने रविवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को गिरफ़्तार करने की मांग की है। यही नहीं शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़ फोड़ भी किया था।

pnn24.in

Recent Posts