Others States

हरियाणा में गौतस्करी के शक में कथित गौरक्षको द्वारा मॉब लीचिंग में एक की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल, कथित गौरक्षको ने संदीप और बालकिशन को मार कर फेका नहर में, बालकिशन ने तैर कर बचाया जान

ईदुल अमीन

डेस्क: हरियाणा में कथित गौरक्षको द्वारा एक और मॉब लीचिंग की घटना प्रकाश में आई है। कथित गौरक्षको के द्वारा गौवंश लेकर राजस्थान से लखनऊ जा रहे एक ट्रक चालक और उसके खलासी की गौतस्कारी के शक में बर्बर पिटाई किया और पीटने के बाद दोनों को नहर में फेक दिया। जहा किस्मत से ट्रक चालक बालकिशन तैर कर सुरक्षित किनारे पहुच गया, जबकि खलासी संदीप की मौत हो गई। पुलिस ने संदीप का शव बरामद कर लिया है और घटना के सम्बन्ध में 11 आरोपियों में कुल 5 की गिरफ़्तारी किया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने 22 फरवरी को गौ तस्करी के संदेह में पलवल जिले में एक ट्रक को रोका था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक मवेशियों को राजस्थान से लखनऊ लेकर जा रहा था, तभी रात के अंधेरे में चालक रास्ता भूल गया और हरियाणा के पलवल पहुंच गया, जहां यह घटना घटी। बाइक सवार आरोपियों ने ट्रक चालक और हेल्पर को रोककर उनकी बुरी तरह पिटाई की और बाद में उन्हें नहर में फेंक दिया। पलवल के पुलिस उपाधीक्षक (क्राइम) मनोज वर्मा ने 4 मार्च को बताया, ‘ट्रक चालक बालकिशन तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया, लेकिन हेल्पर संदीप का शव रविवार को नहर से निकाला गया।’

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवराज, निखिल, नरेश, पवन और पंकज के रूप में हुई है जो पलवल, गुरुग्राम और नूंह जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि संदीप के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसे कई गंभीर चोटें आई थीं। वर्मा ने बताया कि चालक ने गायों के परिवहन से संबंधित कुछ दस्तावेज दिखाए, जिनका सत्यापन किया जा रहा है।

इससे पहले, पिछले साल हरियाणा के फरीदाबाद में गौतस्करी के नाम पर 12वीं में पढ़ने वाले एक लड़के की हत्या कर दी गई थी। मृतक का नाम आर्यन मिश्रा था। 23 अगस्त की रात को आर्यन अपने दोस्तों के साथ निकला था। इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन्हें गौतस्करी की सूचना मिली थी। पता चला था कि कुछ गौतस्कर फॉर्च्यूनर कार से रेकी कर रहे हैं और अपने साथियों को बुलाकर टैंकरों में गायों को भरकर ले जा रहे हैं।

आरोपी गाड़ी लेकर निकले और उन्हें एक गाड़ी दिखी। आरोपियों ने गाड़ी को रुकने को इशारा देखा। आर्यन और उसके साथियों ने गाड़ी नहीं रोकी। उन्हें लगा कि उनके पीछे वो लोग हैं, जिनसे उनकी निजी रंजिश है। इसके बाद आरोपियों ने गोलियां चलाईं। जिसमें आर्यन की जान चली गई। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गौरक्षक के नाम पर पुरे हरियाणा में कई घटनाए हो चुकी है। हरियाणा में गौरक्षक के नाम पर जमकर सड़क पर गुंडागर्दी चलती रहती है और पुलिस द्वारा इनके ऊपर सख्ती नहीं दिखाए जाने के कारण घटनाए सामने आती है।

गौतस्कर के शक में कथित गौरक्षको द्वारा लोगो को सड़क पर ही बर्बर पिटाई करने के बाद उनको पुलिस के हवाले कर दिया जाता है। मगर कभी हरियाणा पुलिस ने उनसे यह प्रश्न नही पूछा कि पिटाई करने का अधिकार उनको किसने दे रखा है। शायद यही एक बड़ा कारण है कि ऐसे कथित गौरक्षको का मनोबल बढ़ता रहता है। फिलहाल इस घटना के बाद गौरक्षको द्वारा सडक पर चल रहे इस दबंगई को पुलिस कैसे नियंत्रित करती है यह अभी देखना बाकि है।

pnn24.in

Recent Posts

ईडी दफ्तर के बाहर निकले राबर्ट वाड्रा ने कहा ‘मैं जब भी लोगो के हितो की बात करता हु तो सरकार एजेंसियो का गलत इस्तेमाल करने लगती है’

मो0 कुमेल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ज़मीन के एक सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले…

15 hours ago

मालदीव में अब इसराइली पासपोर्ट पर नहीं मिलेगी इंट्री, मालदीव ने इमिग्रेशन एक्ट संशोधन को दिया मंजूरी

आदिल अहमद डेस्क: मालदीव ने इसराइली पासपोर्ट पर देश में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया…

16 hours ago