आदिल अहमद
डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपनी बात ना रखने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुवे आरोप लगाया है कि लोकसभा में उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। वही दूसरी तरफ टीएमसी सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया है। जबकि लोकसभा स्पीकर ने आज राहुल गांधी को आचरण बनाये रखने की अपील किया है।
उन्होंने ये भी कहा कि जिस दिन संसद में प्रधानमंत्री मोदी कुंभ पर बात कर रहे थे, उस दिन उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं कुंभ के साथ- साथ बेरोज़गारी के बारे में बोलना चाहता था, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया।’ उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि संसद को अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है। वही इस मामले में टीएमसी सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुवे कहा है कि वह हमारे नेता और बेहद काबिल शख्सियत है, न मालूम किन कारणों से उनको बोलने नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने बिल्कुल सही कहा है। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं। हम सब लोगों के नेता हैं। वो बहुत ही सक्षम और काबिल हैं। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उन्होंने बोलने की कोशिश की थी। लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया और आज भी उन्हें बोलने नहीं दिया गया है।’ उन्होंने इस घटना को शर्मनाक, गलत और निंदनीय कहा। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं स्पीकर का सम्मान करता हूं लेकिन पता नहीं क्या दबाव है और क्यों ऐसा हो रहा है कि समझ नहीं आ रहा है।’ वहीं बुधवार को संसद में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद में संसद के नियमों के अनुरूप मर्यादा और शालीनता बनाने की सदस्यों से अपील की।
उन्होंने कहा, ‘आप सबसे अपेक्षा की जाती है कि आप सदन में सदन की मर्यादा और शालीनता के उच्च मापदंडों को बनाए रखें। सदन में मेरे संज्ञान में ऐसी कई घटनाएं हैं। जहां माननीय सदस्यों के आचरण सदन की उच्च परंपराओं के मापदंडों के अनुरूप नहीं हैं। इस सदन में पिता, बेटी, मां, पत्नी और पति सदस्य रहे हैं। इस परिपेक्ष्य में मेरी नेता प्रतिपक्ष से ये अपेक्षा है कि लोकसभा प्रक्रिया कार्य संचरण नियम 349 के वर्णित सभा में नियमों के अनुरूप सदन में आचरण करें।’ इसी के साथ उन्होंने कहा कि विशेष रूप से नेता प्रतिपक्ष से ये अपेक्षा की जाती है कि आचरण बनाए रखें।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा सभी जगह वफ़ बोर्ड…
शफी उस्मानी वाराणसी: आज राजनारयण पार्क बेनियाबाग में नाजिम दुपट्टा हाउस की ओर से आपसी…
रेयाज अहमद गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद स्थित यूसुफपुर कालीबाग कब्रिस्तान में पूर्व विधायक मरहूम…
तारिक आज़मी डेस्क: भैया देखो हम तो कहते है सफा कि हम न सपा की…
शफी उस्मानी वाराणसी: अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले…
अनिल कुमार डेस्क: बीते मंगलवार 25 मार्च को कांग्रेस के प्रधान कार्यालय इंदिरा गांधी भवन…