Others States

पढ़े किस मामले में पूर्व क्रिकेट वीरेंदर सहवाग के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आफताब फारुकी

डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग को मनीमाजरा थाना पुलिस ने 7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार किया है। अदालत में पेशी के बाद न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह मामला जाल्टा फूड एंड बेवरेजेस कंपनी से जुड़ा है, जिसके डायरेक्टर्स विनोद सहवाग, विष्णु मित्तल और सुधीर मल्होत्रा पर 138 NI एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। बद्दी (हिमाचल प्रदेश) स्थित श्री नैना प्लास्टिक फैक्ट्री के मालिक कृष्ण मोहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिल्ली की जाल्टा फूड एंड बेवरेजेस कंपनी ने उनकी फैक्ट्री से कुछ सामान खरीदा था।

इसके भुगतान के लिए कंपनी ने सात करोड़ रुपये का चेक जारी किया था। लेकिन जब शिकायतकर्ता ने यह चेक मनीमाजरा स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में जमा किया, तो खाते में पर्याप्त रकम न होने के कारण चेक बाउंस हो गया। जब शिकायतकर्ता को भुगतान नहीं मिला, तो उन्होंने अदालत में धारा 138 (नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट) के तहत मामला दायर किया।

जब आरोपी अदालत में पेश नहीं हुए, तो अदालत ने 2022 में तीनों को भगोड़ा घोषित कर दिया और पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। अदालत के आदेश के बाद 25 सितंबर 2023 को मनीमाजरा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों पर धारा 174 (कोर्ट के आदेश की अवहेलना) के तहत मामला दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद विनोद सहवाग ने अपने खिलाफ दर्ज 174 मामलों में जमानत अर्जी दाखिल की है।

अदालत ने मनीमाजरा थाना पुलिस को 10 मार्च 2025 तक इस पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग का नाम पहले भी आर्थिक अनियमितताओं और वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में सामने आ चुका है। हालांकि, इस बार उनकी गिरफ्तारी के बाद मामला गंभीर हो चुका है और अदालत के फैसले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

pnn24.in

Recent Posts

ईडी दफ्तर के बाहर निकले राबर्ट वाड्रा ने कहा ‘मैं जब भी लोगो के हितो की बात करता हु तो सरकार एजेंसियो का गलत इस्तेमाल करने लगती है’

मो0 कुमेल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ज़मीन के एक सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले…

19 minutes ago

मालदीव में अब इसराइली पासपोर्ट पर नहीं मिलेगी इंट्री, मालदीव ने इमिग्रेशन एक्ट संशोधन को दिया मंजूरी

आदिल अहमद डेस्क: मालदीव ने इसराइली पासपोर्ट पर देश में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया…

46 minutes ago

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने किया मुर्शिदाबाद में कथित लाठीचार्ज की निंदा

तारिक खान डेस्क: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ बीते कुछ…

1 day ago

एडीआर की रिपोर्ट में दावा साल 2023-24 में बीजेपी को 2,243.94 करोड़ रुपये चंदा, कांग्रेस के पास आया 281 करोड़ से अधिक चंदा

आफताब फारुकी डेस्क: देश में चुनाव के आसपास एक चर्चा हमेशा से की जाती है।…

1 day ago