तारिक खान
डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे दो युवक एक अन्य युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे है। वीडियो को कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस पर गंभीर सवाल उठाये है।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार संभल के गुन्नौर तहसील के थाना जुनावई क्षेत्र के कादराबाद नगलिया अड्डे गांव गेहट के रहने वाले उमेश कादराबाद नगलिया अड्डे पर खड़े थे। उमेश का आरोप है कि इस दौरान जयप्रकाश, धीरेंद्र, वीरेंद्र और अनिल ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उमेश ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार भाटी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 352, 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। घायल उमेश को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में भले ही थाना प्रभारी कह रहे है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मगर एक बड़ा सवाल यहाँ ये है कि मारपीट की मामूली धाराओं में दर्ज इस मामले में कितने कड़े कदम पुलिस उठाएगी?
शफी उस्मानी डेस्क: हमास ने कहा है कि उसने तीन रॉकेट इसराइल के तेल अवीव…
अनिल कुमार पटना: नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राष्ट्रगान…
आफताब फारुकी डेस्क: कर्नाटक सरकार के एक मंत्री ने विधानसभा में एक सनसनीखेज खुलासा किया है…
ईदुल अमीन डेस्क: हाथरस पुलिस ने सीरियल रेप के आरोप में एक प्रोफ़ेसर को गिरफ़्तार…
तारिक खान डेस्क: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने एक फ़ैसले में कहा है कि पीड़िता…
मो0 कुमेल डेस्क: भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और गाजियाबाद पुलिस के बीच 20 मार्च को…