सबा अंसारी
डेस्क: मेरठ में हुवे सबसे बेरहम क़त्ल सौरभ राजपूत हत्याकांड जिसने देश को हिला कर रख दिया है में मृतक सौरभ का पोस्टमार्टम करीब डेढ़ घंटे तक चला और इसके बाद सफेद चादर में लिपटा कर सौरभ का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने बताया है कि ऐसा बेरहम क़त्ल हमने पहले कभी नही देखा। तीन चाक़ू सौरभ के सीने पर मारे गए थे। जो दिल के आरपार हो गये थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरठ हत्याकांड में सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि गर्दन के चारों ओर घाव था। दाहिने कान से 7 सेंटीमीटर नीचे, जबड़े के दाहिने से 4 सेंटीमीटर नीचे, ठोड़ी से 6 सेंटीमीटर नीचे, बाएं कान से 8 सेंटीमीटर नीचे, जबड़े के बाएं कोने से 4 सेंटीमीटर नीचे घाव के निशान मिले हैं। यहीं से सिर को धड़ से अलग किया गया है। वहीं, बाईं छाती पर 3 घाव हैं। जिनमें से एक गहरा घाव 6cm का है।
चाकू से वार इतनी जोर लगाकर किया गया था कि चाकू दिल को चीरते हुए निकल गया। इसके अलावा सौरभ के पैर धड़ की तरफ मुड़े हुए थे। जो इतने ज्यादा सख्त हो गए थे कि उन्हें सीधा करना भी मुश्किल था। वहीं, हाथ कलाइयों से अलग थे और गर्दन धड़ से अलग थी। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार, 19 मार्च को शाम पांच बजे सफेद चादर में लिपटा शव ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में लाया गया। पड़ोसी यह देखकर चौंक गए कि शव लंबाई में कम और चौड़ाई में ज्यादा दिख रहा था। क्योंकि पैर धड़ की तरफ मुड़े हुए थे। इससे धड़ चौड़ा लग रहा था।
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के आदिविशेश्वर यानि दालमंडी के पार्षद इंद्रेश कुमार के द्वारा चतुर्दिक…
तारिक खान डेस्क: रिश्तो में बेवफाई के किस्से इस वक्त हर दुसरे दिन कही न…
आदिल अहमद डेस्क: वक्फ कानून की मुखालफत में बागपत जनपद के बिलोचपुरा गाँव में जुमे…
तारिक खान डेस्क: पीलीभीत के सदर कोतवाली क्षेत्र के केजीएन कॉलोनी स्थित मस्जिद के ध्वस्तीकरण…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई संजीव खन्ना के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सांसद…
ए0 जावेद डेस्क: वाराणसी नगर निगम ने आज दुकानों का किराया जमा न करने पर…