सबा अंसारी
डेस्क: मेरठ में हुवे सबसे बेरहम क़त्ल सौरभ राजपूत हत्याकांड जिसने देश को हिला कर रख दिया है में मृतक सौरभ का पोस्टमार्टम करीब डेढ़ घंटे तक चला और इसके बाद सफेद चादर में लिपटा कर सौरभ का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने बताया है कि ऐसा बेरहम क़त्ल हमने पहले कभी नही देखा। तीन चाक़ू सौरभ के सीने पर मारे गए थे। जो दिल के आरपार हो गये थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरठ हत्याकांड में सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि गर्दन के चारों ओर घाव था। दाहिने कान से 7 सेंटीमीटर नीचे, जबड़े के दाहिने से 4 सेंटीमीटर नीचे, ठोड़ी से 6 सेंटीमीटर नीचे, बाएं कान से 8 सेंटीमीटर नीचे, जबड़े के बाएं कोने से 4 सेंटीमीटर नीचे घाव के निशान मिले हैं। यहीं से सिर को धड़ से अलग किया गया है। वहीं, बाईं छाती पर 3 घाव हैं। जिनमें से एक गहरा घाव 6cm का है।
चाकू से वार इतनी जोर लगाकर किया गया था कि चाकू दिल को चीरते हुए निकल गया। इसके अलावा सौरभ के पैर धड़ की तरफ मुड़े हुए थे। जो इतने ज्यादा सख्त हो गए थे कि उन्हें सीधा करना भी मुश्किल था। वहीं, हाथ कलाइयों से अलग थे और गर्दन धड़ से अलग थी। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार, 19 मार्च को शाम पांच बजे सफेद चादर में लिपटा शव ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में लाया गया। पड़ोसी यह देखकर चौंक गए कि शव लंबाई में कम और चौड़ाई में ज्यादा दिख रहा था। क्योंकि पैर धड़ की तरफ मुड़े हुए थे। इससे धड़ चौड़ा लग रहा था।
मो0 कुमेल लखनऊ: मदेयगंज के प्राचीन हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार को गोवंश का कटा…
आदिल अहमद डेस्क: 21 मार्च को दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में सामाजिक कार्यकर्ता…
शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी के घर युसुफपुर मुहम्मदाबाद स्थित फाटक पर…
शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी मलहिया बगीचे में 4…
ईदुल अमीन डेस्क: लखनऊ के मलिहाबाद में महिला की कथित रेप और हत्या करने का…
फारुख हुसैन डेस्क: सरकारी ठेकों में मुस्लिम समुदाय को 4 फीसदी आरक्षण देने वाला विधेयक…