Special

सौरभ राजपूत हत्याकांड: तीन घंटे चला पोस्टमार्टम, डाक्टरों ने बताया ‘हाथ अलग…. गर्दन अलग…. चाक़ू दिल के आरपार……! पहले नहीं देखा ऐसा दिल दहला देने वाला क़त्ल’

सबा अंसारी

डेस्क: मेरठ में हुवे सबसे बेरहम क़त्ल सौरभ राजपूत हत्याकांड जिसने देश को हिला कर रख दिया है में मृतक सौरभ का पोस्टमार्टम करीब डेढ़ घंटे तक चला और इसके बाद सफेद चादर में लिपटा कर सौरभ का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने बताया है कि ऐसा बेरहम क़त्ल हमने पहले कभी नही देखा। तीन चाक़ू सौरभ के सीने पर मारे गए थे। जो दिल के आरपार हो गये थे।

न्यूज 18 से बात करते हुए सीएमओ अशोक कटारिया ने बताया कि उन्होंने अपने तीस साल के करियर में ऐसा केस नही देखा था। लाश की स्थिति बेहद खराब थी। उन्होंने बताया, ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया ये मालूम होता है कि सौरभ की हत्या लगभग दो हफ्ते पहले की गई थी। इसके बाद सीमेंट डालकर स्किन को गलाने की कोशिश की गई थी। बॉडी के कई पार्ट्स के अंदर सीमेंट मिला है। उसके दांत हिल रह थे और स्किन ढीली पड़ गई थी। ऐसा लग रहा था जैसे किसी को सौरभ से काफी ज्यादा नफरत थी।’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरठ हत्याकांड में सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि गर्दन के चारों ओर घाव था। दाहिने कान से 7 सेंटीमीटर नीचे, जबड़े के दाहिने से 4 सेंटीमीटर नीचे, ठोड़ी से 6 सेंटीमीटर नीचे, बाएं कान से 8 सेंटीमीटर नीचे, जबड़े के बाएं कोने से 4 सेंटीमीटर नीचे घाव के निशान मिले हैं। यहीं से सिर को धड़ से अलग किया गया है। वहीं, बाईं छाती पर 3 घाव हैं। जिनमें से एक गहरा घाव 6cm का है।

चाकू से वार इतनी जोर लगाकर किया गया था कि चाकू दिल को चीरते हुए निकल गया। इसके अलावा सौरभ के पैर धड़ की तरफ मुड़े हुए थे। जो इतने ज्यादा सख्त हो गए थे कि उन्हें सीधा करना भी मुश्किल था। वहीं, हाथ कलाइयों से अलग थे और गर्दन धड़ से अलग थी। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार, 19 मार्च को शाम पांच बजे सफेद चादर में लिपटा शव ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में लाया गया। पड़ोसी यह देखकर चौंक गए कि शव लंबाई में कम और चौड़ाई में ज्यादा दिख रहा था। क्योंकि पैर धड़ की तरफ मुड़े हुए थे। इससे धड़ चौड़ा लग रहा था।

 

pnn24.in

Recent Posts

लखनऊ: मंदिर के पास मिला बछड़े का कटा हुआ सर, पुलिस जुटी जांच में

मो0 कुमेल लखनऊ: मदेयगंज के प्राचीन हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार को गोवंश का कटा…

12 hours ago

आरटीआई में होने वाले संशोधनों के खिलाफ प्रेस क्लब के बाहर सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

आदिल अहमद डेस्क: 21 मार्च को दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में सामाजिक कार्यकर्ता…

12 hours ago

सांसद अफजाल अंसारी के घर ईद के पहले आई खुशियाँ, मुख़्तार अंसारी पुत्र विधायक अब्बास अंसारी जेल से रिहा

शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी के घर युसुफपुर मुहम्मदाबाद स्थित फाटक पर…

13 hours ago

गाजीपुर: गोलियों की तड़तडाहट से गूंजा खानपुर, दो युवको की गोली मार कर हत्या

शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी मलहिया बगीचे में 4…

13 hours ago