Crime

सौरभ राजपुत तो मुस्कान रस्तोगी से बेंइन्तेहा मुहब्बत करता था, मगर साहिल शुक्ला के इश्क ने मुस्कान को बनाया बेवफा, पढ़े बेवफाई और कत्ल की पूरी दास्तान, देखे वीडियो कैसे अदालत परिसर में अधिवक्ताओं ने किया साहिल शुक्ला की पिटाई

मो0 कुमेल

डेस्क: मेरठ हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस ने 19 मार्च को पत्रकार वार्ता कर अहम जानकारियां दीं। उसने बताया कि आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके करीबी साहिल शुक्ला ने मृतक सौरभ राजपूत के शरीर के तीन टुकड़े किए थे। इसके बाद उन टुकड़ों को ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से भर दिया था। इसके बाद दोनों आरोपी शिमला चले गए थे। किसी को हत्या का शक न हो, इसलिए मुस्कान मृतक पति सौरभ का फोन साथ ले गई थी और उसके रिश्तेदारों से चैट भी कर रही थी।

सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या मामले में मुस्कान रस्तोगी की मां का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि ‘सौरभ तो उनकी बेटी से ब्लाइंड लव करता था। हमारी लड़की ही बदतमीज निकली। सौरभ को इंसाफ मिलना चाहिए। मैं चाहती हूं मुस्कान को फांसी हो।’ मुस्कान रस्तोगी की माँ के इस बयान को उन लोगो का जवाब माना जा सकता है जो परिवार पर संस्कारों की ज़िम्मेदारी डाल देते है। अगर मुस्कान रस्तोगी अपनी माँ के संस्कारों को याद रखती तो कम से कम ऐसी ज़लील हरकत न करती कि सौरभ से बेवफाई करके साहिल शुक्ला के मुहब्बत में दीवानी हो जाती।

बहरहाल, पुलिस जांच में पता चला कि सौरभ और मुस्कान ने साल 2017 में लव मैरिज की थी। 2019 में दोनों की एक बेटी भी हुई। शादी के बाद मुस्कान के खातिर सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी भी छोड़ दी थी। लव मैरिज और नौकरी छोड़ने की वजह से सौरभ का अपने परिजनों से विवाद होना लगा। बात इतनी बिगड़ी कि सौरभ पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने लगा। पुलिस ने बताया कि बेटी के जन्म के बाद मुस्कान का सौरभ के दोस्त साहिल शुक्ला के साथ चक्कर चलने लगा। जिसकी जानकारी सौरभ को लगी और दोनों के बीच इतना विवाद हुआ कि बात तलाक तक पहुंच गई।

इस दौरान सौरभ ने समझदारी दिखाई और बेटी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए समझौता कर लिया। घर से अनबन और पत्नी से बेवफाई मिलने के बाद सौरभ साल 2023 में दोबारा जॉब करने के लिए लंदन चला गया। बीते 24 फरवरी को वह बेटी का छठवां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए घर आया। सौरभ ने पत्नी के साथ धूमधाम से बेटी का जन्मदिन मनाया। इसी दौरान मुस्कान ने साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ के हत्या की साजिश रची। प्लानिंग के तहत 4 मार्च को दोनों ने खौफनाक तरीके से सौरभ की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में मुस्कान ने कबूल किया कि बेडरूम में सोते वक्त उसने पति के सीने में पहला चाकू मारा। मौत के बाद लाश को बाथरूम में ले गए। जहां साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी ने हाथ-पैर समेत शरीर के 15 टुकड़े किए। लाश ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डाले। फिर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया। इसके बाद इन टुकड़ो को नीले रंग के एक ड्रम में डालकर सीमेंट व रेत का मिश्रण डालकर जाम कर दिया गया।

शातिर दिमाग मुस्कान ने अपने पति के फेसबुक अकॉउंट से मनाली की लोकेशन के फोटो डाले, ताकि यह लगे की सौरभ मनाली में है। 15 दिन तक वह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीडियो-फोटो अपलोड करती रही, ताकि लोग यही समझते रहें कि वह लोग घूम रहे हैं। खुद स्वीकार किया की वे दोनों मर्डर का जश्न एन्जॉय करने हिल्स पर चले गए थे।

pnn24.in

Recent Posts

कर्णाटक सरकार के मंत्री केएन राजन्ना का सनसनीखेज खुलासा, कहा ‘मेरे सहित कुल 48 मंत्रियो को हनी ट्रैप की कोशिश की गई’

आफताब फारुकी डेस्क: कर्नाटक सरकार के एक मंत्री ने विधानसभा में एक सनसनीखेज खुलासा किया है…

1 hour ago

हाथरस का सीरियल रेप आरोपी प्रोफ़ेसर रजनीश आखिर चढ़ ही गया पुलिस के हत्थे

ईदुल अमीन डेस्क: हाथरस पुलिस ने सीरियल रेप के आरोप में एक प्रोफ़ेसर को गिरफ़्तार…

1 hour ago

इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले ‘प्राइवेट पार्ट छूना नहीं बलात्कार की कोशिश’, पर उठने लगे बड़े सवाल

तारिक खान डेस्क: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने एक फ़ैसले में कहा है कि पीड़िता…

1 hour ago

साइबर ठगों को ठगी की रकम रखने के लिए बैंक खाता उपलब्ध करवाने वाले 4 चढ़े पुलिस के हत्थे, हर लेनदेन पर मिलता था इनको कमीशन

आदिल अहमद डेस्क: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में साइबर ठगों के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराने…

1 hour ago