National

सपा विधायक अबू आज़मी ने बादशाह औरंगजेब को लेकर दिया गया बयान लिया वापस

शफी उस्मानी

डेस्क: समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी ने मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब को लेकर दिए अपने बयान को वापस ले लिया है। अबू आज़मी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, ‘मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। औरंगज़ेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकरों और लेखकों ने लिखा है।’

उन्होंने कहा कि ‘मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरुष के बारे में कोई अपमानजनक टिपण्णी नहीं की है। लेकिन फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूँ। इस बात को राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है। इसकी वजह से महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र को बंद करना मैं समझता हूँ कि यह महाराष्ट्र की जनता का नुक़सान करना है।’

सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए अबू आज़मी ने मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब को अत्याचारी या असहिष्णु मानने से इनकार किया था और कहा था कि इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। अबू आज़मी के इस बयान के बाद उनपर राजनीतिक तौर पर काफ़ी हमले शुरू हो गए और शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के अबू आज़मी के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराने ख़ुद पुलिस स्टेशन भी गए थे।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को दिया कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

तैसीफ अहमद प्रयागराज: पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की…

12 hours ago

बिल्थरारोड: बर्तन साफ़ करने के नाम पर ठगों ने दिया घर के अंदर का सभी जेवर साफ़

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटना…

13 hours ago