तारिक खान
डेस्क: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस की एक महिला एक्टिविस्ट का शव सूटकेस में मिलने के बाद राज्य के लोग सकते में हैं और इस पर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय युवती का शव सूटकेस में बंद कर रोहतक बस स्टैंड के क़रीब फ्लाईओवर के पास फेंका गया था।
पुलिस ने बताया कि एक मार्च को पुलिस को एक बैग मिला, जिसमें एक युवती का शव था। शव पर कोई भी निशान नहीं था। तब शव की पहचान भी नहीं हो पाई थी। रोहतक एडीजीपी कृष्ण कुमार राव ने कहा, ‘परिवार वालों के पहचान करने से पता चला कि वो रोहतक में रहती है। इस मामले में जो अभियुक्त है उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त का डेढ़ साल पहले से मृतका के घर पर आना जाना था और दोनों सोशल मीडिया पर संपर्क में थे। लड़की अकेले रहती थी। 27 फरवरी को ये लड़का उनके घर आया, जहां इनकी आपस में कहासुनी हो गई और उसने चार्जर की केबल से लड़की का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक़, ‘हत्या के बाद अभियुक्त ने लड़की का कीमती सामान (जेवर, लैपटॉप) चुराकर अपनी दुकान में छिपा दिया और फिर वापस आने के बाद रात को उसने शव को बस अड्डे पर फेंक दिया।’ पुलिस ने अभियुक्त का नाम सचिन बताया है जो कि झज्जर का रहने वाला है। इससे पहले युवती की मां ने आशंका जताई थी कि उसकी हत्या में किसी क़रीबी का हाथ हो सकता है।
तारिक खान डेस्क: रिश्तो में बेवफाई के किस्से इस वक्त हर दुसरे दिन कही न…
आदिल अहमद डेस्क: वक्फ कानून की मुखालफत में बागपत जनपद के बिलोचपुरा गाँव में जुमे…
तारिक खान डेस्क: पीलीभीत के सदर कोतवाली क्षेत्र के केजीएन कॉलोनी स्थित मस्जिद के ध्वस्तीकरण…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई संजीव खन्ना के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सांसद…
ए0 जावेद डेस्क: वाराणसी नगर निगम ने आज दुकानों का किराया जमा न करने पर…
तारिक आज़मी डेस्क: वाराणसी की दालमंडी जो एक बड़ी और मशहूर बाज़ार है और वहाँ…