अनिल कुमार
पटना: झारखंड के धनबाद में एक पुलिस दरोगा को इश्क के चक्कर में थानेदारी गवानी पड़ गई है। साथ ही आने वाली अन्य मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरोगा ने एक युवती को पसंद किया और उससे विवाह करने की इच्छा जताई, लेकिन युवती और उसके परिवार ने इस रिश्ते के लिए सहमति नहीं दी। इसके बावजूद, दरोगा ने अपने दल के साथ युवती के घर में घुसकर उसे और उसके परिवार को थाने ले जाकर बैठा दिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। धनबाद के एसएसपी हृदीप पी जनार्दन ने हाल ही में एक वीडियो के आधार पर थानेदार सोनू कुमार की पदस्थापना में बदलाव किया है। उन्हें घनुडीह ओपी से हटाकर हरिहरपुर थाना भेजा गया है, और चार्ज देने के बजाय उन्हें जेएसआई के पद पर नियुक्त किया गया है। इस बदलाव के तहत पुलिस लाइन से सब-इंस्पेक्टर पंकज कुमार को उनकी जगह तैनात किया गया है, जो पहले कुमार धुबी ओपी के प्रभारी रह चुके हैं। वायरल हो रहे वीडियो में सोनू कुमार एक घर में घुसकर एक महिला को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
महिला ने आरोप लगाया है कि सोनू कुमार उनकी बेटी से बलात्कारी तरीके से विवाह करना चाहते हैं, जबकि उनकी बेटी की शादी पहले से किसी और के साथ तय हो चुकी है। जब सोनू कुमार को इस रिश्ते के लिए मना किया गया, तो उन्होंने अपनी पुलिस की वर्दी का सहारा लेते हुए पूरे परिवार को थाने में बंद कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है।
सबा अंसारी डेस्क: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर…
शफी उस्मानी डेस्क: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो को लेकर हुए विवाद पर शिवसेना…
मो0 कुमेल डेस्क: जिले में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने रविवार को…
आदिल अहमद डेस्क: संभल में हुई हिंसा में पुलिस ने जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट…
ईदुल अमीन डेस्क: आपने इंसानियत को शर्मसार करने वाली कई घटनाओं को जाना और पढ़ा…
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार में एक प्रमुख मुस्लिम संगठन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार…