तारिक खान
डेस्क: होली के दिन, यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश एटीएस (आतंकरोधी दस्ते) ने पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में रविंद्र कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ये व्यक्ति फिरोज़ाबाद आर्डिनेंस फैक्ट्री में बतौर चार्जमैन काम कर रहा था।
आगरा के बिंदू कटरा मोहल्ले में रविंद्र कुमार का पैतृक घर है, एटीएस का कहना है कि इस मामले में वो अभी पूछताछ कर रही है। इससे पहले 12 मार्च को आगरा में रविन्द्र से पूछताछ की गई थी। रविंद्र कुमार आगरा के बिंदू कटरा मोहल्ले का निवासी हैं और मिली जानकारी के मुताबिक़ वो रोज़ना फिरोज़ाबाद आता जाता है। सुबह 8 बजे घर से जाने के बाद रात्रि 10 बजे घर वापस आता है। मोहल्ले में किसी से भी उसका घनिष्ठ सम्बन्ध शायद इसीलिए नहीं है।
इस मामले पर एडीजी नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि एटीएस यूपी और सहयोगी एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि रविंद्र कुमार नाम का एक शख्स अपने पाकिस्तानी हैंडलर के साथ गोपनीय और संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा है। उन्होंने बताया, ‘इस पर हमारी आगरा इकाई ने रविंद्र कुमार से प्रारंभिक पूछताछ की। विस्तृत पूछताछ के लिए उन्हें एटीएस मुख्यालय बुलाया गया, जहां यह साबित हुआ कि उन्होंने नेहा नामक एक हैंडलर के माध्यम से बहुत संवेदनशील जानकारी साझा की थी।’
नीलाब्जा चौधरी ने दावा किया कि यह आईएसआई मॉड्यूल लंबे समय से चल रहा है। इसके बादे में उन्होंने बताया कि ये लोगों को फंसाते हैं और उनसे ऐसी जानकारियां निकालते हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘रविंद्र कुमार से पूछताछ करने पर हमें पता चला कि वह समय-समय पर अपने हैंडलर के साथ जानकारी साझा करता था। इसमें ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (जहां वो काम करते थे) की दैनिक उत्पादन रिपोर्ट और स्टोर की रसीद, सामान लाने-ले जाने से जुड़े अन्य दस्तावेज, आने वाला स्टॉक, उत्पादन की मांग जैसे सभी जानकारी शामिल थी।’
एडीजी नीलाब्जा चौधरी ने कहा एटीएस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संदिग्ध लोगों की भी तलाश कर रही है। हालांकि एटीएस के रविंद्र कुमार के पास सिर्फ 6220 रूपए, एक बैंक का डेबिट कार्ड, पोस्ट ऑफिस के डेबिट कार्ड और पैन और आधार कार्ड बरामद हुआ है। एटीएस ने भारत न्याय संहिता की धारा 148 (देश के ख़िलाफ़ साजिश रचने) और ऑफ़िशियल सीक्रेट्स एक्ट की धारा 3, 4 और 5 में एफ़आईआर की गई है। हालांकि रविंद्र की पत्नी आरती का कहना है कि उनके पति को साजिश के तहत फंसाया गया है। आरती ने मीडिया से कहा कि उन्हें गिरफ्तारी की ख़बर पर यक़ीन नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि उनके पति को फंसाया गया है।
आरती ने कहा, ‘मेरे पति को हनी ट्रैप में फंसाया गया है। वो एक बेहद साधारण व्यक्ति हैं मुझे कभी उन पर कोई संदेह नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि उनके साथ कोई बड़ी साजिश हुई है। एटीएस के अधिकारी जब घर पर आए थे तो उन्होंने कहा था कि उन्हें फ़ोन चेक करना है। लेकिन बाद में उन्होंने इतना बड़ा मामला बना दिया। एटीएस ने मरे पति से मेरी बात भी नहीं कराई है।’ आरती का कहना है कि वह अब अधिवक्ता से सलाह के बाद ही कोई बात करेगी।
रेहान सिद्दीकी डेस्क: शनिवार को सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड की सड़कों पर लाखों लोग उमड़…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी की नेता और केदारनाथ से विधायक आशा नौटियाल ने…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले आगामी चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस ने…
शफी उस्मानी डेस्क: असम के कांग्रेस प्रवक्ता रीतम सिंह को उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट…
आफताब फारुकी डेस्क: डीआरडीओ का वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर ‘ज़ारा दासगुप्ता' नाम का इस्तेमाल करने वाली…
फारुख हुसैन डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में शनिवार को आदिवासी…