शफी उस्मानी
डेस्क: एक इसराइली टूरिस्ट समेत दो महिलाओं को बलात्कार से बचाने वाले ओडिशा के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कर्नाटक के कोप्पल ज़िले में उन्हें तुंगभद्रा लेफ़्ट बैंक नहर में फेंक दिया गया था। पुलिस के अनुसार, इसराइल की महिला पर्यटक और केरल की एक महिला से तीन लोगों ने बलात्कार किया और फिर 26 साल के बिभाष, अमेरिका के डेनियल और पंकज पाटिल को तुंगभद्रा के पानी में फेंक दिया था।
होमस्टे की केयरटेकर उस महिला ने जब उन्हें दिशा बताई तो तीन में से एक अभियुक्त ने पर्यटकों से 100 रुपये की मांग की। जब उन्होंने इनकार कर दिया तो उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी और हमला भी किया। शिकायत में कहा गया है कि ‘उन्होंने डेनियल, पंकज और बिभाष को नहर में धक्का दे दिया। तीसरे आदमी ने पत्थर से मुझ पर वार किया। मेरे शरीर से बुरी तरह ख़ून बहने लगा।’
शिकायत में कहा गया है कि ‘तीन में से दो लोग मुझे जबरन नहर के बगल में खींचकर ले गए और मेरे कपड़े फाड़ दिए। इसी तरह से उन्होंने उसे (इसराइली पर्यटक) खींचा और उसका बलात्कार किया।’ शिकायतकर्ता महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि अभियुक्त कन्नड़ और तेलुगू बोल रहे थे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि ‘हम अभियुक्तों की तलाश कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस शाम तक हम उन्हें ढूंढ लेंगे।’
तारिक खान डेस्क: अमरोहा मे सामाजिक रिश्तो को तार तार करते हुए मामा अपनी शादीशुदा…
ईदुल अमीन डेस्क: हापुड़ में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के बांका जिले के बोकनमा गांव में एक अजीब घटना हुई।…
फारुख हुसैन लखीमपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र पहुंचे,जहां उन्होंने…
आदिल अहमद शाहजहांपुर: जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव हरेवा से दिल दहला देने वाली घटना…
संजय ठाकुर मऊ: पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू…