Crime

बेवफा हुस्न: प्रेमिका को महंगे गिफ्ट देने के बाद भी कर रही थी वह बेवफाई, रेप के झूठे केस में फ़साने की धमकी से उब कर टीआई ने कर लिया था सुसाइड

तारिक खान

डेस्क: छतरपुर पुलिस ने टीआई अरविन्द कुजूर के सुसाइड केस की गुत्थी सुलझा ली है। दरअसल, बेवफा प्रेमिका अपने साथी के साथ मिलकर टीआई अरविंद कूजूर को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। जिससे तंग आकर पुलिसकर्मी ने मौत को गले लगा लिया।

पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका आशी राजा और उसके साथी सोनू ठाकुर के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने, ब्लैकमेलिंग और एससी-एसटी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। दोनों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करते हुवे पुलिस ने रिमांड माँगा जिस पर अदालत ने एक दिन की रिमांड मंज़ूर कर लिया है। रिमांड अवधि आज खत्म हो जाएगी।

पुलिस की मानें तो टीआई ने प्रेमिका को गहने, कपड़े, कार और महंगे आइटम गिफ्ट दिए थे। लेकिन उसे प्रेमी टीआई को धोखा दे दिया और रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। जिससे आजिज़ आखर 6 मार्च को कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अपने सिर के दाहिने ओर से कनपटी में एक गोली मारी थी। उनकी बॉडी कमरे के गेट से टिकी हुई मिली थी। उस समय टीआई का केयर टेकर प्रदीप अहिरवार मौजूद था। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में सफारी गाड़ी से दोनों आरोपी भागते हुए दिखे थे।

pnn24.in

Recent Posts

एनसीपी (अजीत पवार) के विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा ‘लोग 40-45 करोड़ खर्च करते है, मैं 10-12 करोड़ में विधायक बन गया’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के विधायक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) के विधायक प्रकाश सोलंके…

5 hours ago