Kanpur

उन्नाव अपडेट: शहर क़ाज़ी और क्षेत्राधिकारी की वार्ता में पुलिस ने दिया आरोपियों पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन, मृतक के परिजनों का आरोप ‘नमाज़ पढने जा रहे शरीफ पर रंग डाला, जब विरोध किया तो पीट पीट कर किया हत्या

मो0 कुमेल

कानपुर: कानपुर के पास उन्नाव में हुई घटना ने पुरे जनपद में सनसनी फैला दिया है। ताज़ा मिल रही जानकारी के अनुसार शहर क़ाज़ी और क्षेत्राधिकारी के दरमियान हुई वार्ता में पुलिस प्रशासन ने वायदा किया है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी होगी और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। वही मृतक के परिजनों का आरोप है कि नमाज़ हेतु जा रहे शरीफ पर जबरदस्ती रंग डाला गया। जब शरीफ ने इसका विरोध किया तो पीट पीट कर हत्या कर दिया गया।

मामला उन्नाव के सदर क्षेत्र स्थित कासिम नगर रबन्ना मस्जिद के पास का है। यहाँ के रहने वाले 48 वर्षीय शरीफ सऊदी अरब में रहकर वाहन चलाता है। दो माह पहले लौटकर घर आया था। शनिवार को वह अपने पैतृक घर मुहल्ला कंजी से लौटकर नमाज पढ़ने के लिए घर के पास स्थित मस्जिद में ऑटो रिक्शा से जा रहा था। इसी बीच मुहल्ला काशिफ अली सराय चुंगी पावर हाउस के पास सड़क पर रंग खेल रहे कुछ लोगों ने उस पर रंग डाल दिया।

परिजनों का आरोप है कि इसका जब शरीफ ने विरोध किया टी इसके बाद फिर से रंग डाला, जिसके बाद गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई। इसमें 46 वर्षीय किसान सविता पुत्र लल्लन, 47 वर्षीय मुन्नू पुत्र रामसेवक, 45 वर्षीय अमरपाल पुत्र बिंदलाल और अन्य 4-5 अज्ञात व्यक्ति शामिल थे। परिजनों का आरोप है कि इन सबने मिल कर शरीफ की बर्बर पिटाई किया। जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया।

बताया जा रहा है कि इस बीच कुछ लोगों ने उसे छुड़ाकर कुछ दूर स्थित एक चबूतरे पर बैठाया और पानी पिलाया। तभी अचानक उसकी मौत हो गई। शरीफ के पिता ने पुलिस को दिए लिखित शिकायत में बताया कि उसने विरोध किया तो आरोपी युवकों ने उसके ऊपर जबरन रंग डाला और इस दौरान हाथापाई के आरोपियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद आसपास इलाके में तनाव फ़ैल गया। जितनी मुह उतनी बाते होने लगी।

इस बीच आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने जुलूस निकाला और सड़क पर बैठ गए। सीओ सिटी सोनम सिंह व शहर काजी के बीच हुई वार्ता के बाद भी आक्रोश शांत नहीं हुआ। सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का आरोप है कि गुंडई करने वालों को सत्ताधारी दल का संरक्षण है और शक है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छेड़छाड़ कर गुंडों को हत्या के आरोप से बचाने का खेल हो सकता है। जिसमे आरोपियों को बचाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया जा सकता है।

फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति है। पुलिस ने शरीफ के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही जारी कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही हो रही है। वही साथ ही साथ पोस्टमार्टम हेतु भी पुलिस कोशिश कर ही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के गिरफ़्तारी हेतु छापेमारी जारी है, जल्द ही आरोपियों को पकड लिया जायेगा।

pnn24.in

Recent Posts

भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ धाम में गैर हिन्दुओ के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाने की कही बात

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी की नेता और केदारनाथ से विधायक आशा नौटियाल ने…

2 hours ago

बिहार में विधानसभा चुनावो के पहले कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा की शुरुआत

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले आगामी चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस ने…

3 hours ago

मध्य प्रदेश: आदिवासी परिवार और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प में एक सहायक उपनिरीक्षक की मौत, तहसीलदार सहित 10 घायल

फारुख हुसैन डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में शनिवार को आदिवासी…

4 hours ago