International

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा ‘युक्रेन युद्ध को ख़त्म करने के लिए मुश्किल फैसले लेने होंगे’

फारुख हुसैन

डेस्क: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो मंगलवार को सऊदी अरब पहुंचने वाले हैं, जहां उनकी यूक्रेन के अधिकारियों के साथ बातचीत होनी है। इस बीच रुबियो ने कहा है कि युक्रेन युद्ध ख़त्म करने के लिए कुछ कड़े और मुश्किल फैसले लेने होंगे। ट्रंप की जीत के बाद भी उन्होंने युद्ध जल्द खत्म होने की बात कही थी।

रुबियो लंबे समय से यूक्रेन युद्ध के जल्द खत्म होने की बात कह रहे हैं। पिछले साल नवंबर में, ट्रंप की चुनावी जीत के बाद उन्होंने कहा था, ‘हम सच में चाहते हैं कि यह युद्ध जल्दी खत्म हो, लेकिन इसके लिए कुछ बहुत मुश्किल फैसले लेने होंगे।’ रुबियो पहले भी कह चुके हैं कि ‘इस पर यकीन नहीं किया जा सकता कि यूक्रेन की सेना पूरी तरह से रूसी सेना को हरा देगी।’

पिछले साल उन्होंने यूक्रेन को मिलने वाली 6 अरब डॉलर की सैन्य मदद के ख़िलाफ़ वोट किया था। रुबियो ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यूक्रेन के लोगों ने रूस के ख़िलाफ़ बहादुरी और मजबूती दिखाई है।’ उन्होंने कहा कि ‘लेकिन जो मदद हम (यूक्रेन को) दे रहे हैं, वह एक ऐसे युद्ध को बढ़ा रही है जो किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रहा। इस युद्ध को जल्द खत्म करना जरूरी है, नहीं तो यूक्रेन 100 साल पीछे चला जाएगा।’

pnn24.in

Recent Posts

पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को दिया कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

तैसीफ अहमद प्रयागराज: पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की…

21 hours ago

बिल्थरारोड: बर्तन साफ़ करने के नाम पर ठगों ने दिया घर के अंदर का सभी जेवर साफ़

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटना…

21 hours ago