Varanasi

वाराणसी: पान की दूकान पर पीएसी जवान के कार्बाइन से दुर्घटनावश चली गोली से पीएसी जवान और दूकान का कर्मचारी हुआ घायल

ए0 जावेद

वाराणसी: वाराणसी के दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र में स्थित माधव पान की दूकान पर आज बुद्धवार को दोपहर में पीएसी जवान के कार्बाइन से चली दुर्घटनावश गोली से पीएसी जवान और पान के दुकानदार का कर्मचारी घायल हो गये। दुर्घटना में दोनों घायलों का इलाज बीएचयु स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है। चिकित्सको के अनुसार दोनों घायल खतरे से बाहर है।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार आज बुद्धवार को 39वीं वाहिनी पीएसी के सिपाही अश्विनी कुमार त्रिपाठी पान खा रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी कार्बाइन का पत्ता टूटकर जमीन पर गिर गया और ट्रिगर दब जाने से गोली चल गई। गोली अश्विनी त्रिपाठी की दाहिनी आंख के पास जा लगी, जबकि पान की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी चेतगंज निवासी ज्वाला प्रसाद के पैर में भी गोली लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही दशाश्वमेध थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल मारवाड़ी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिपाही अश्विनी त्रिपाठी और कर्मचारी ज्वाला प्रसाद दोनों का बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों के अनुसार दोनों खतरे से बाहर हैं।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले में एडीसीपी काशी ज़ोन टी0 सरवणन ने बताया कि पीएसी मिर्जापुर में कार्यरत एक दीवान पान की दुकान के सामने कार्बाइन से गोली चल गई। इस दौरान वहां काम कर रहा एक कर्मचारी भी घायल हो गया। दोनों को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

pnn24.in

Recent Posts