ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र में स्थित माधव पान की दूकान पर आज बुद्धवार को दोपहर में पीएसी जवान के कार्बाइन से चली दुर्घटनावश गोली से पीएसी जवान और पान के दुकानदार का कर्मचारी घायल हो गये। दुर्घटना में दोनों घायलों का इलाज बीएचयु स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है। चिकित्सको के अनुसार दोनों घायल खतरे से बाहर है।
घटना की सूचना मिलते ही दशाश्वमेध थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल मारवाड़ी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिपाही अश्विनी त्रिपाठी और कर्मचारी ज्वाला प्रसाद दोनों का बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों के अनुसार दोनों खतरे से बाहर हैं।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले में एडीसीपी काशी ज़ोन टी0 सरवणन ने बताया कि पीएसी मिर्जापुर में कार्यरत एक दीवान पान की दुकान के सामने कार्बाइन से गोली चल गई। इस दौरान वहां काम कर रहा एक कर्मचारी भी घायल हो गया। दोनों को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
तारिक आज़मी डेस्क: वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अपने मातहतो को लगातार अपराध और…
ईदुल अमीन वाराणसी: वाराणसी के लालपुर पाण्डेयपुर थाने में दर्ज गैंगरेप के मामले में पुलिस…
अजीत शर्मा वाराणसी: वाराणसी में गैंगरेप की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई…
तारिक आज़मी वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अपने मातहतो पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश…
तारिक आज़मी वाराणसी: नफरते लाख अपने पाँव पसार रही है। मगर इसी समाज में आज…
तारिक खान डेस्क: कर्नाटक के कोडागू जिले से पांच साल पहले हुई एक महिला की…