Varanasi

वाराणसी: बड़ागाँव थाना क्षेत्र के अहरक में सर्राफा कारोबारी पिता पुत्र को दूकान में गोली मार बेख़ौफ़ बदमाशो ने किया लूट, जांच में जुटी पुलिस

ए0 जावेद

वाराणसी: वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक ने सर्राफा कारोबारी के दूकान में घुस कर बदमाशो ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुवे सर्राफा कारोबारी और उसके बेटे को गोली मार कर लूट की घटना को अंजाम दिया है कि बदमाशो द्वारा नगद सहित चांदी के सामान लुट लिए जाने की प्रारंभिक जानकारी मिल रही है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनो बदमाश जो एक ही बाइक से आये थे अपनी बाइक से फरार हो गये।

घटना के सम्बन्ध में मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थिति अहरक के पश्चिमपूरा में सियाराम वर्मा की अमित ज्वेलर्स नाम से सर्राफा की दूकान है। आज रविवार को दोपहर में जब सियाराम वर्मा दूकान पर अपने बेटे विकास के साथ बैठे थे तभी बाइक सवार कुछ बदमाश उनकी दूकान पर पहुचे और सियाराम तथा विकास को गोली मार दिया। गोली लगने से दोनों घायल ज़मीन पर गिर कर तड़पने लगे।

मिली प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार इस दरमियान बदमाशो ने दूकान से चांदी के जेवरात और 22 हज़ार रूपये नगद लुटे और फरार हो गये। स्थानीय नागरिको के द्वारा बदमाशो की गोली से घायल सियाराम और विकास को अस्पताल पहुचाया गया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताये जा रहे है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो की संख्या तीन बताया जा रहा है जो एक ही बाइक से आये थे।

दूसरी तरफ घटना की जानकारी होने पर पुरे कमिश्नरेट में नाकाबंदी चाक चौबंद करके अपराधियों की तलाश चालू हो गई है। घटना की जानकारी होने पर डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार ने घायलों का अस्पताल में हालचाल लिया और उनसे घटना के सम्बन्ध में जानकारी लिया। वही अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह ने भी घटनास्थल पहुच कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी इकठ्ठा करते हुवे आरोपियों के गिरफ़्तारी हेतु अधिनस्थो को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिन्नपा ने भी घायलों से भेट कर उनका हालचाल लिया और घटना के जल्द अनावरण की बात कही है

घटना के सम्बन्ध में अभी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का अधिकारिक बयान नहीं आया है। बयान आने के बाद खबर को अपडेट किया जायेगा।

pnn24.in

Recent Posts