Varanasi

दालमंडी के कारोबारी शानू मोबाइल से कथित रंगदारी मांगने के मामले में थाने से मिली पीड़ित को उदासी तो लगाया उच्चाधिकारियों से गुहार, देर रात एक पुराने एचएस ने फोन पर दिया शिकायत वापस लेने की सलाह

तारिक आज़मी

वाराणसी: वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी के कारोबारी शाहनवाज़ उर्फ़ शानू मोबाइल से मुन्ना बजरंगी गैग का आदमी और मेराज गैंग का करीबी होने का दावा करने वाले राशिद द्वारा 10 लाख की कथित रंगदारी मांगने के प्रकरण में एक सप्ताह गुज़र जाने के बाद भी दालमंडी चौकी इंचार्ज द्वारा कोई कार्यवाही नही होने से उदास हुवे व्यापारी ने आज जेसीपी से गुहार लगाया है।

पीड़ित कारोबारी ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि दिनांक 22 फरवरी को मोबाइल नम्बर फोन नंबर 7007026785 से एक काल आती है। काल करने वाला व्यक्ति खुद को राशिद बताता है और माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी गैंग तथा माफिया डॉन मेराज जो दोनों ही जेल में मारे जा चुके है का करीबी बताते हुवे 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगता है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रात में आई इस काल को पीड़ित शहनवाज़ उर्फ़ शानू के द्वारा नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है। मगर बात तब और भी गंभीर हो गई जब दिनांक 25 फरवरी 2025 को शाम 6 बजे के करीब कुछ अपराधी किस्म के युवक उसके दूकान पर आते है और उसके चचा तथा स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करते हुवे असद राशिद के नाम पर रंगदारी 10 लाख रूपये मांगते है।

पीड़ित ने अपने शिकायत में कहा कि इसके बाद दिनांक 25 फरवरी को ही चौक थाने पर लिखित तहरीर दिया जिसमे दालमंडी चौकी इंचार्ज भृगुपति पाण्डेय के द्वारा इन्साफ दिलवाने का आश्वासन दिया गया था। मगर आज तक शिकायत दर्ज नही हुई है। इस दरमियाना बीती रात (सोमवार की रात) लगभग 12 बजे नई सड़क के निवासी एक पुराने हिस्ट्रीशीटर द्वारा फ़ोन नंबर 9335898234 से मुझे फोन करके मामले को मैनेज करने की बात कही गई। पीड़ित ने हमसे बात करते हुवे बताया कि उसी फोन से दालमंडी चौकी इंचार्ज ने भी बात किया और देर रात थाने आकर मामला मैनेज करने की बात कही गई।

हमने जब ट्रूकालर से इस नम्बर को जांचा तो यह नंबर हाजी सैफ नाम से पंजीकृत है। हाजी सैफ नई सड़क के कपडा कारोबारी है और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अपराधिक रिकार्डधारी है। फिलहाल अपराध जगत से मुह मोड़ कर कपडे के कारोबार में कथित रूप से व्यस्त है। ऐसे में हाजी सैफ का आरोपी राशिद के लिए थाने पर जाकर पैरवी करना बेशक खटकने वाली बात लगती है। हमने इस सम्बन्ध में हाजी सैफ से बात करने की कोशिश किया, मगर शायद नमाज़ का वक्त हो जाने की वजह से बात नहीं हो पाई है। उनका बयान सामने आने पर खबर अपडेट किया जायेगा।

बहरहाल, पीड़ित ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर को अपनी व्यथाकथा सुनाई है और इन्साफ की गुहार लगाया है। मामले में उच्चाधिकारियों तक जाने और खबरों में आने के बाद भी दालमंडी चौकी इंचार्ज की वर्त्तमान समय तक दोनों पक्षों को आमने सामने बैठा कर बात करवाने की कवायद जारी है। विभागीय सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मामले में दालमंडी चौकी इंचार्ज के द्वारा पीड़ित को समझा बुझा कर शिकायत वापस करवाने का प्रयास जारी है। शायद यही एक बड़ा कारण हो सकता है कि शहनवाज़ शानू से रंगदारी की मांग करने वाले के द्वारा एक अन्य कारोबारी गुलाम अशरफ से भी मांग किया गया मगर गुलाम अशरफ के द्वारा शिकायत पुलिस को नहीं दिया गया।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि दालमंडी चौकी इंचार्ज के द्वारा अभी तक उन युवको की शिनाख्त नहीं किया गया जो युवक दोनों कारोबारियों के यहाँ आये थे। अपराध हुआ या नहीं हुआ, मगर मामला तो गंभीर है, जिस मामले में जांच सिर्फ महज़ तहरीर के आधार पर वह कर रहे है, उसी मामले को दर्ज करके भी जांच हो सकती है। 25 फरवरी की मिली शिकायत पर उनकी कार्यवाही के सम्बन्ध में हमारे विभागीय सूत्र बताते है कि उनके द्वारा अभी तक सीडीआर तक निकलवाने की प्रक्रिया नहीं हुई है। ऐसे में आशा बिलकुल इन्साफ की किया जा सकता है। विभागीय सूत्रों के अनुसार आरोपी राशिद के तरफ से दालमंडी चौकी इंचार्ज से एक अज्ञात दरोगा जी पैरवी कर रहे है, जिसके दबाव में इन्साफ का गला दबाया जा रहा है। अब बड़ी बात तो देखना होगा कि दालमंडी चौकी इंचार्ज बड़े है या फिर उच्चाधिकारी।

pnn24.in

Recent Posts

अमेरिका के 104 फीसद टैरिफ के जवाब में चीन ने लगाया अमेरिका पर कुल 84 फीसद टैरिफ

आदिल अहमद डेस्क: अमेरिका की ओर से लगाए गए 104 फ़ीसदी टैरिफ़ पर चीन ने…

7 hours ago

वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर भड़की हिंसा

आफताब फारुकी डेस्क: वक़्फ़ क़ानून के विरोध में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में…

8 hours ago

अमेरिका के टैरिफ मामले पर बोले राहुल गांधी ‘करोडो लोगो का नुकसान होगा, मगर मोदी जी चुप है’

मो0 कुमेल डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका की…

8 hours ago

वक्फ कानून पर बोली ममता बनर्जी ‘भरोसा रखिये आपकी दीदी आपकी और आपके संपत्ति की रक्षा करेगी’

तारिक खान डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान वक़्फ़…

10 hours ago