National

दिल्ली के जंतर मंतर पर छात्रो को संबोधित करते हुवे राहुल गाँधी ने सघ और भाजपा पर निशाना साधते हुवे कहा ‘ये हिन्दुस्तान का भविष्य और शिक्षा प्रणाली को खत्म करने में लगे हुवे है’

आफताब फारुकी

डेस्क: दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को हुए एनएसयूआई के छात्रों के विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। इस विरोध-प्रदर्शन में उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि दोनों हिन्दुस्तान का भविष्य खत्म करने में लगे है और हिन्दुस्तान की शिक्षा प्रणाली को खत्म करना चाहते है।

उन्होंने कहा, ‘एक संगठन हिंदुस्तान का भविष्य और हिंदुस्तान की शिक्षा प्रणाली को ख़त्म करने में लगा हुआ है। उस संगठन का नाम आरएसएस है। सच्चाई यह है अगर हमारी शिक्षा प्रणाली उनके हाथों में चली गई, जो कि धीरे-धीरे जा रही है। तो ये देश बर्बाद हो जाएगा। इस देश में किसी को रोज़गार नहीं मिलेगा और ये देश ख़त्म हो जाएगा। मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज सारे छात्र संगठन यहां आए हैं, क्योंकि आपकी ज़िम्मेदारी बनती है कि छात्रों को बताया जाए कि आज हिंदुस्तान की सारी यूनिवर्सिटी के चांसलर पद पर आरएसएस काबिज़ है। आने वाले समय में, राज्य स्तर की यूनिवर्सिटी के चांसलर आरएसएस के नामांकन से बनेंगे। ये देश के लिए खतरनाक है और हमें इसे रोकना है।’

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज़ कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को कुंभ की जगह बेरोज़गारी पर बात करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, ‘आपकी सरकार ने देश के युवाओं को बेरोज़गार बनाया है। उसके बारे में भी आपको बोलना चाहिए। मगर प्रधानमंत्री महंगाई, शिक्षा प्रणाली और बेरोज़गारी के बारे में एक शब्द नहीं बोलते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री का मॉडल बीजेपी-आरएसएस का मॉडल है।’ उन्होंने छात्रों से अपील की इस तरह के विरोध प्रदर्शन को दिल्ली तक ही सीमित ना रखें बल्कि देश के हर कोने में करें।

pnn24.in

Recent Posts

बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ‘हमारे आदर्श शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप इस्लाम विरोधी नही थे’

शफी उस्मानी डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में शुक्रवार को…

16 hours ago

सन शाइन हॉस्टल का मालिक दुष्कर्म आरोपी करुणा शंकर गुप्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे, अदालत के हुक्म पर भेलूपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ए0 जावेद डेस्क: पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर गोपालजी कुशवाहा की टीम को…

16 hours ago