Crime

अपने पति के लिए लिखा ‘मैंने खाना बनाया है, कृपया इसे खा ले…’, पिता को सन्देश में कहा ‘उन्होंने मुझसे नहीं मेरी नौकरी से शादी की है’ और फिर केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका झूल गई फंदे से

आदिल अहमद

डेस्क: सोमवार को केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका अन्विता शर्मा वसुंधरा गाजियाबाद स्थित अपने घर में मृत पाई गईं थी। मृतका के परिजनों का आरोप था कि गौरव, सुरेंद्र और मंजू ने अन्विता को बुरी तरह प्रताड़ित किया। इस उत्पीड़न से आहत होकर अन्विता ने एक सुसाइड नोट लिखा और फांसी लगा ली।

परिजनों का आरोप है कि दोपहर करीब 1:30 बजे उसे गंभीर हालत में वसुंधरा के एक अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक शिक्षिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका के पति मैक्स हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ डाक्टर गौरव कौशिक और ससुर सुरेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

अन्विता शर्मा ने अपने परिवार को भेजे गए अंतिम व्हाट्सएप मैसेज में बताया था कि कैसे उनके पति और ससुराल वाले उनका भावनात्मक शोषण करते थे। उन्होंने लिखा था कि ‘उन्होंने मेरी नौकरी से शादी की, मुझसे नहीं’ उन्होंने बताया कि कैसे उनके ससुराल वाले ‘घरेलू नौकरानी’ चाहते थे और कैसे उनके पति मेरे हर काम में कमियां निकालते थे।

अपनी जान देने से पहले उन्होंने पति गौरव कौशिक के लिए एक संदेश भी छोड़ा था। जिसमें लिखा था कि “मैंने खाना बनाया है, गौरव कौशिक, कृपया इसे खा लें। उन्होंने अपने माता-पिता से अपने चार साल के बेटे की परवरिश करने के लिए कहा। उन्होंने लिखा, ‘मैं नहीं चाहती कि वह अपने पिता जैसा बने’।

pnn24.in

Recent Posts

इसराइली हमलो के बीच हमास का पलटवार, दागे तेल अवीव पर मिसाइल

शफी उस्मानी डेस्क: हमास ने कहा है कि उसने तीन रॉकेट इसराइल के तेल अवीव…

7 hours ago