Others States

मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ‘वह हिन्दुओ को डरा रही है, अगर 70% हिन्दू हाथो में तलवार लेकर उतरे तो ममता बनर्जी के लिए बड़ी परेशानी खडी हो जाएगी’

तारिक खान

डेस्क: पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जारी हिंसक प्रदर्शनों पर सियासत तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक विवादित बयान देते हुवे कहा है कि कि अगर राज्य में 70 फीसदी हिंदू तलवार लेकर घर से निकलें तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी। उन्होंने ममता पर हिंदुओं को डराने का आरोप लगाया और चेताया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी हिंदुओं को डरा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी ने हिंदुओं को ट्रेलर दिखाया है, हिंदुओं को डराने के लिए। “हिंदू देख लो ये मेरी ताकत है। अगले 2026 इलेक्शन में आपको इस ताकत का स्वाद चखाएंगे। लेकिन मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है। अब हिंदू को जागना चाहिए। 70 फीसदी हिंदू हैं। अगर एक बार हिंदू हाथ में तलवार लेकर जरूरत पड़े तो उतरें, बहुत बड़ी परेशानी ममता बनर्जी को हो जाएगी।’

जब उनसे पूछा गया कि बतौर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष क्या इस बयान से हिंसा और ज्यादा नहीं भड़केगी? तो उन्होंने कहा, ‘हम तो ममता बनर्जी को कह रहे हैं कंट्रोल कर लो। हम तो भगवान श्रीकृष्ण के अनुनायी हैं। 100 तक देखेंगे, 101 तक चले गए तो सुदर्शन को बुलाना ही पड़ेगा।’ पश्चिम बंगाल हिंसा में कथित तौर पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की भूमिका बताई जा रही है। सुकांत मजूमदार ने यह भी दावा किया कि जब सरकार ने पीऍफ़आई को बैन किया था, तो बंगाल सरकार ने पीऍफ़आई के किसी भी लीडर को गिरफ्तार नहीं किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि बैन लगने से पहले पीऍफ़आई के मार्च में तृणमूल कांग्रेस के विधायक भी शामिल थे। मजूमदार ने कहा कि बंगाल में 1947 जैसे हालात बनाए जा रहे हैं। मजूमदार के मुताबिक, सांप्रदायिक लोग टीएमसी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts