फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: सूबे के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लखीमपुर खीरी की तहसील पलिया पहुंचकर जनप्रतिनिधियों -अफसरो संग शारदा नदी पर निर्मित पलिया रेलवे पुल-97 के अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम में ₹22.23 करोड़ की लागत से होने वाले चैनलाइजेशन कार्य का पूरे विधि विधान से भूमि पूजन किया। उन्होंने 48 परियोजनाओं का लोकार्पण, 20 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
इस दौरान जल शक्ति मंत्री ने आयोजित कार्यक्रम का दीप जलाकर कर विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों को प्रशासनिक अफसरो ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अभियंता शारदा-बरेली एचएन सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताई। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भूमि पूजन कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा, “मैं जनता जनार्दन का शीश झुकाकर प्रणाम और अभिवादन करता हूं।” उन्होंने बताया कि सीएम क्षेत्र के लोगों की चिंता कर रहे थे, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने ही बाढ़ से निजात दिलाने के लिए ड्रेजिंग और बाढ़ बचाव कार्यों को स्वीकृति दी और इसे जमीन पर साकार करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि संवेदनशील और अति संवेदनशील जिलों में बाढ़ नियंत्रण पर किए गए कार्यों से कटान कम हुआ है, जिससे खेती और मकान सुरक्षित हुए हैं और जनहानि शून्य रही है। छह लाख क्यूसेक पानी बहने के बावजूद संवेदनशील क्षेत्रों में किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। ड्रेजिंग कार्य पूरा होने के बाद शारदा नदी का प्रवाह सुचारू होगा, जिससे आसपास के इलाकों में जलभराव की समस्या कम होगी और कृषि कार्यों में सुधार आएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ड्रेजिंग से निकली मिट्टी, मोरंग और बालू से दोनों किनारों पर मजबूत तटबंध बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आज गांवों में 23 से 24 घंटे बिजली मिल रही है, जिससे आम आदमी दो रोटी ज्यादा खा रहा है। रात में गांवों में जलती लाइटें देखकर सुकून महसूस होता है। मंत्री ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने हर नागरिक की जरूरतों को पूरा करने के लिए योजनाओं को जमीन पर उतारा है। मंत्री ने लोगों को “मुंह में शक्कर और सिर में बर्फ” रखकर काम करने की सलाह दी, जिससे वे धैर्य और संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि सरकार केवल बाढ़ से राहत ही नहीं दे रही, बल्कि सिंचाई सुविधाओं का भी विस्तार कर रही है, जिससे किसानों की भूमि सिंचन क्षमता बढ़े और उनकी आमदनी में इजाफा हो।
विधायक रोमी साहनी ने भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा, “आज वह शुभ घड़ी आ गई है, जिसकी वर्षों से प्रतीक्षा थी।” उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि सीएम की कृपा से क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है। बाढ़ के दौरान उन्होंने क्षेत्र के गरीबों की पीड़ा को करीब से देखा और समझा। जल शक्ति मंत्री, डीएम और आयुक्त के निरंतर प्रयासों से आज इस परियोजना का शुभारंभ हुआ है। ड्रेजिंग कार्य के लिए पोकलैंड मशीनें भी पहुंच चुकी हैं, जिससे नदी की जल धारण क्षमता बढ़ेगी और बाढ़ नियंत्रण में सहायता मिलेगी। विधायक ने कहा, “पलिया की जनता मेरा परिवार है। बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए मैं मुख्यमंत्री और प्रशासन का शुक्रगुजार हूं।” उन्होंने जल शक्ति मंत्री से शारदा नदी के दोनों तटों पर 10 किमी स्थायी बांध निर्माण की मांग करते हुए स्थायी समाधान के लिए कदम उठाने की अपील की।
आयुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने भूमि पूजन कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, “मंडल का मुकुट है खीरी और खीरी का ताज है पलिया!” जलशक्ति मंत्री, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से बाढ़ और कटाव रोकने की सभी महत्वपूर्ण परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। सीएम ने क्षेत्र की जरूरतों को समझते हुए परियोजनाओं में आने वाली बाधाओं को दूर कर उनकी मंजूरी दी।उन्होंने कहा कि नदी में ड्रेजिंग से उसकी जल धारण करने की क्षमता बढ़ेगी, जिससे बाढ़ की तीव्रता कम होगी। यह एक पायलट प्रोजेक्ट है, जिससे बेहतर परिणामों की उम्मीद जताई। उन्होंने परियोजना की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जल शक्ति मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद उन्होंने खीरी जनपद को समय दिया और इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त द्वारा बाढ़ प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ करीब 10 बैठकें की गईं, जिससे सभी परियोजनाएं स्वीकृत होने केसाथ-साथ गत वर्ष की अपेक्षा ₹20 करोड़ की अधिक धनराशि स्वीकृत हुई। उन्होंने कहा की ड्रेजिंग का असर जल्द ही दिखेगा और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। बाढ़ से निपटने के लिएजनप्रतिनिधियों द्वारा किए प्रयासों की भी सराहना की।
आफताब फारुकी डेस्क: वक़्फ़ क़ानून के विरोध में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में…
मो0 कुमेल डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका की…
तारिक खान डेस्क: वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि…
तारिक खान डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान वक़्फ़…
तारिक आज़मी डेस्क: वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अपने मातहतो को लगातार अपराध और…
ईदुल अमीन वाराणसी: वाराणसी के लालपुर पाण्डेयपुर थाने में दर्ज गैंगरेप के मामले में पुलिस…