National

ईडी दफ्तर के बाहर निकले राबर्ट वाड्रा ने कहा ‘मैं जब भी लोगो के हितो की बात करता हु तो सरकार एजेंसियो का गलत इस्तेमाल करने लगती है’

मो0 कुमेल

डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ज़मीन के एक सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बिज़नेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा है। उनके ख़िलाफ़ यह जांच हरियाणा के शिकोहपुर में एक ज़मीन के सौदे से जुड़ी है। आज राबर्ट वाड्रा ईडी के दफ्तर गये। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह जब कभी मैं लोगो के हित में बोलता हु तो सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करती है।

बिज़नेसमैन रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को ईडी ऑफ़िस पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि ‘हमने ईडी से कहा है कि हम दस्तावेज तैयार कर रहे थे। मैं हमेशा यहां आने के लिए तैयार हूं।’ पत्रकारों से बातचीत में वाड्रा ने कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि आज निष्कर्ष निकल जाएगा। इस केस में कुछ नहीं है। मैं जब कभी भी लोगों के हित में बोलता हूं, तो ये एजेंसियों का दुरुपयोग करने लग जाते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘केस में कुछ नहीं है। बीस साल थोड़ी लगेंगे कुछ ढूंढने के लिए। मैं 15 बार गया हूं। दस-दस घंटे बैठ चुका हूं। 23 हज़ार डॉक्यूमेंट्स दिए हैं। फिर कहते हैं कि एक हफ़्ते में सारे 23 हज़ार डॉक्यूमेंट्स दोबारा दो। ऐसे थोड़ी न चलता है।’

pnn24.in

Recent Posts