आफताब फारुकी
डेस्क: वक़्फ़ क़ानून के विरोध में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और आगजनी के बाद बुधवार को फिर से हिंसा भड़कने की वजह से तनाव फैल गया। इलाके़ में पांच या उससे ज़्यादा लोगों के एक जगह जुटने पर पाबंदी है। कल की हिंसा के बाद इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक़, अब हालात नियंत्रण में है, लेकिन इलाके़ में भारी तनाव है। इलाके़ के कई अल्पसंख्यक युवा और छात्र संगठनों ने लोगों से वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन की अपील की है। मंगलवार को बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के दो वाहनों में आग लगा दी थी। भीड़ की ओर से हुए पथराव में दो पुलिस वाले भी घायल हो गए थे। पुलिस ने इलाके़ में पेट्रोल, डीजल और मिट्टी के तेल जैसे किसी ज्वलनशील पदार्थ के लाने-ले जाने पर भी रोक लगा दी है।
ज़िले के कई अन्य इलाक़ों में भी प्रदर्शन जारी है। कुछ जगह पुलिस वालों के साथ उनकी भिड़ंत भी हुई। फिलहाल इलाके़ में बड़े पैमाने पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज की हिंसा के मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने को कहा है। फिलहाल 11 अप्रैल तक इलाके़ में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में उर्दू भाषा पर छिड़ी बहस के बीच कवि, गीतकार और…
मो0 कुमेल डेस्क: कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। आनंदपुरी चौकी…
तारिक खान डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा में मरने वाले…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: इंद्रजीत सरोज के भगवान को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा की…
तारिक आज़मी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट में आज वक़्फ़ संशोधन अधिनियम से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई…
शफी उस्मानी डेस्क: सपा नेता ने कहा कि जब मुस्लिम आक्रांता यहां लूटपाट कर रहे…