तहसील क्षेत्र के 24 से अधिक गावो में की गई वैक्सीनेशन की व्यवस्था
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड(बलिया)। तहसील क्षेत्र के 24 से अधिक गांवों में मंगलवार को वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। सीएचसी सीयर के अधीक्षक डॉ0 तनवीर आज़म का कहना है कि इस दौरान 15 वर्ष के ऊपर के किशोर सीएचसी सीयर के अलावा अन्य 26 केंद्रों पर भी अपना वैक्सीन का डोज ले सकते हैं।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों को 6 फरवरी तक बंद करने का आदेश निर्गत किया गया है। ऐसे में 15 वर्ष से ऊपर के उम्र के किशोर व उनके अभिभावक उनके दूसरे डोज के लिए असमंजस की स्थिति में थे। इस पर जब सीएचसी सीयर के अधीक्षक डॉ0 तनवीर आज़म से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में टीकाकरण में कोवैक्सीन का ही प्रयोग किया जा रहा है।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सीएचसी सीयर के अलावा 27 अन्य केन्द्रों पर भी वैक्सीनेशन के लिए कोवैक्सीन का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में आम लोगों के साथ ही 15 वर्ष से उपर के छात्र/छात्राओं के साथ ही अन्य किशोर अपना पहला या दूसरा डोज ले सकते हैं।
अधीक्षक के अनुसार सीएचसी सीयर के अलावा इन गांवों/ केंद्रों पर मंगलवार को वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिसमें छिटकियां, पतनारी, शेखपुर, शाहकुण्डैल, ककरासो, गौरीताल घोसा, महुआतर, इंदौली, चरौंवा कुर्मीफरा, गोविंदपुर, नरला, सैदपुरा, सिधौली, नरपतपुर, रौसड़ा, लोहटा, भुआरी, भुजैनी, तेनुआ, शब्दलपुर, शाहपुर आफगां, अवायां, सोनाडीह भीटा, सगहापुर, अटवां इंदिरानगर व वीआरसी सीयर शामिल है।