समाजवादी पार्टी ने किया चुनाव आयोग से शिकायत, बोले योगी गर्मी उतारने की बात कह रहे है, बुलडोज़र चलवाने की धमकी दे रहे है
आफताब फारुकी
डेस्क। समाजवादी पार्टी ने आज चुनाव आयोग को ख़त लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की धमकियों का ज़िक्र करते हुवे उनकी शिकायत किया है। समाजवादी पार्टी ने अपनी चिट्ठी में योगी आदित्यनाथ के आगरा में गर्मी उतारने के बयान का भी ज़िक्र किया है। समाजवादी पार्टी ने कहा है कि वह लगातार हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को गुंडा मवाली बोल रहे है।
सपा ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि सीएम योगी धमकी दे रहे हैं कि आगरा में 10 मार्च के बाद बुल्डोजर चलेगा। इसके अलावा वह लगातार सपा नेतृत्व को गुंडा, मवाली और माफिया बोल रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने अपनी चिट्ठी में योगी के गर्मी उतारने वाले बयान का भी जिक्र किया है।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में दिए गए अपने बयान में कहा था कि 10 मार्च के बाद इनकी गर्मी उतार दिया जायेगा। साथ ही कई मंचो से योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधते हुवे सपा सरकार को गुंडा राज जैसी शब्दों से भी नवाज़ा था। अब देखना होगा कि सत्ता पक्ष के खिलाफ पड़ी इस शिकायत पर चुनाव आयोग क्या फैसला लेता है। क्योकि इसके पूर्व चुनाव आयोग ने सत्ता पक्ष पर कोई कडा फैसला नही लिया है।