दिन दुनी रात चौगुनी के तर्ज पर दस साल में 900 फीसद बढ़ी है कुंडा विधायक राजा भैया की संपत्ति
तारिक खान
प्रतापगढ़। कुंडा के विधायक और जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक के राष्टीय अध्यक्ष राजा भैया की संपत्ति में दिन दुनी रात चौगुनी के तर्ज पर इजाफा हुआ है। पिछले 10 सालो में उनकी संपत्ति 900 फीसद इजाफा की है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कुल एक करोड़ 45 लाख 70 हजार 757 रुपये की संपत्ति थी, जबकि वर्ष 2022 के हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति 9 करोड़ 17 लाख 54 हजार 448 रुपये हो गई है।
यही नही बल्कि राजाभैया के साथ उनकी पत्नी भी असलहों की शौकीन हैं। दोनों के पास तीन-तीन असलहे हैं। कुंडा विधानसभा से नामांकन करने वाले रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया के साथ ही उनकी पत्नी भानवी कुमारी भी करोड़पति हैं। राजाभैया ने नामांकन के समय जो हलफनामा दिया है, उसके मुताबिक उनकी संपत्ति दस साल में नौ गुना बढ़ गई है। कुंडा से छह बार विधायक व भदरी राजघराने के वारिस राजाभैया को विरासत में भी बहुत बड़ी संपत्ति मिली है।
राजाभैया 9,17,54,448 रुपये के मालिक हैं, जबकि उनकी पत्नी भानवी कुमारी के पास 3,13,85,302 रुपये हैं। बेटी राघवी कुमारी सिंह के पास 42,45,155, बेटी विजय राजेश्वरी सिंह के पास 98,78,255, बेटा शिवराज प्रताप सिंह 64,07,003 और बृजराज प्रताप सिंह 63,27,658 रुपये के मालिक हैं। राजाभैया के ऊपर अब मात्र तीन मुकदमे रह गए हैं। असलहों के शौकीन राजाभैया के साथ ही उनकी पत्नी के पास भी पिस्टल, राइफल और बंदूक है।
हालांकि राजाभैया के पास नकदी कुल 60,000 रुपये ही है। लखनऊ स्थित एसबीआई में उनके नाम 96,46,074 रुपये जमा हैं। एसबीआई विपुल खंड गोमतीनगर में 1,83,19,981 रुपये जमा हैं। एसबीआई कुंडा के पीपीएफ खाते में 37,35,484 रुपये, ग्रामीण बैंक कुंडा में 1,77,213 रुपये जमा हैं। राजाभैया के पास आम के दो बाग हैं। 11 एकड़ से अधिक खेत है। कुंडा में राजभवन के साथ ही उनके और पत्नी के नाम पर दिल्ली में फ्लैट भी हैं।