यूपी में छठवे चरण का मतदान आज सुबह से जारी, प्रत्याशी से लेकर बुजुर्ग महिला ने किया अपना मतदान, मतदाताओ में दिखा उत्साह

शाहीन बनारसी  

डेस्क। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के 5 चरण का चुनाव हो चूका है। आज उत्तर प्रदेश में छठवे चरण का मतदान हो रहा है। बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया की 57 सीटों पर मतदान जारी है। बताते चले कि  यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी मतदान हो गया है। सबसे ज्यादा बस्ती में वोटिंग हुई है।

मतदान प्रक्रिया में देवरिया सदर के भाजपा प्रत्याशी सलभमणि त्रिपाठी ने अपने गांव दुमही में मतदान किया। वही भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया। जगदंबिका पाल ने कहा कि आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन है, मेरी सबसे अपील है कि मतदान करें। मतदान क्रम में राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बलिया में मतदान किया। तिवारी ने कहा कि भाजपा पूरे बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में आ रही है, इस बार भाजपा को 350 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं।

इसी क्रम में रुद्रपुर कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने मतदान किया। इसके अलावा, पथरदेवा विधानसभा के बसपा प्रत्याशी परवेज आलम ने अपने गांव करजहा में मतदान किया। फाजिलनगर से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा ने भी अपने गांव के बूथ पर मतदान किया। बसपा प्रत्याशी संतोष बेलदार ने विधानसभा क्षेत्र धनघटा की ग्राम सभा भरवल पर्वता के बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया।

यूपी विधानसभा चुनाव और छठवे चरण के मतदान प्रक्रिया व लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनने के लिए हर कोई उत्सुक है, चाहे वह युवा हो या बुजुर्ग। बृहस्पतिवार को डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के चौखड़ा बूथ पर चलने में असमर्थ एक 90 साल की महिला ठेले से चलकर वोट डालने के लिए पहुंची। मतदान केंद्र के बाहर उसे ठेले पर लाता हुआ देख हर कोई आश्चर्य में दिखा।

महिला से बात करने की कोशिश की गई तो उसने बताया कि बाबू हमेशा से हम वोट डालते चले आए हैं। इस बार भी अवसर मिला है कि वोट डाल पाए। आगे पता नहीं क्या होगा। इसलिए हम मतदान करने के लिए चले आए, उसने बताया कि अभी तक भोजन और नाश्ता नहीं हुआ है। हम सोचे कि पहले मतदान कर लें, इसके बाद जलपान और भोजन होगा।

संबकबीर नगर जिले की धनघटा विधान सभा क्षेत्र टिकुई कोल बाबू बूथ पर मतदान के लिए मतदाता लाइन में खड़े दिखाई दिए। वहीं कुशीनगर जिले के प्राथमिक विद्यालय राजापाकड़ में मतदाओं में मतदान को लेकर खास उत्साह है। महिलाएं कतार में खड़ी दिखाई दीं। वही सिद्धार्थनगर में हर मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए मतदाता लाइन लगाए दिख रहे हैं। इसमें मुस्लिम समाज की महिलाएं भी पीछे नहीं हैं मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बड़ी संख्या में बूथों पर मतदान के लिए मुस्लिम महिलाएं भी कतार में लगी हैं। जिले के 2458 बूथों पर मतदान जारी है।

वही कुशीनगर के जूनियर हाई स्कूल बालवाड़ी कसया की आदर्श मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर नहीं होने की वजह से बुजुर्ग मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। 95 वर्षीय मतदाता बनारसी देवी परिजनों के साथ पैदल मतदान के लिए पहुंची। वहीं, बस्ती के कप्तानगंज विधान सभा क्षेत्र के बैरागल मतदान केंद्र पर दिव्यांग मिजान अहमद ने वोट डाला।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *