वाराणसी: शिवपुर विधानसभा के बूथ पर तीसरी बार ईवीएम खराब होने की शिकायत किया सपा ने, बदली गई ईवीएम, मतदान है जारी
शाहीन बनारसी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में चुनावी समर अपने शबाब पर पहुच कर आज आखिरी चरण का मतदान जारी है। इस आखरी चरण में वाराणसी का मतदान जारी है। कुल 9 जिलो की 54 सीटो पर मतदान हो रहा है। चंदौली, चकिया, सोनभद्र, राबर्ट्सगंज, दुद्धी विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण यहाँ पोलिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगी। बकिया बची सभी 51 सीट पर मतदान का समय शाम 7 बजे तक रहेगा।
मतदान पुरे जोर शोर से जारी है। चुनाव आयोग ने इस मतदान को शांतिपूर्वक करवाने के लिए अपने इंतज़ाम कर रखे है। मतदान जारी है। चल रहे मतदान में आदमपुर थाना क्षेत्र के पंचाईतिया कुआँ पर सपा भाजपा समर्थको में आपसी मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दरमियान मौके पर सुचना पाकर भारी संख्या में फ़ोर्स पहुच गई है। मतदान सकुशल जारी है।
इस दरमियान समाजवादी पार्टी ने ईवीएम ख़राब होने की शिकायत चुनाव आयोग से किया है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट के माध्यम से लिखा है कि “वाराणसी जिले की शिवपुर विधानसभा-386 के बूथ संख्या-342 पर तीसरी बार ईवीएम खराब हुई है मतदान कार्य बाधित है।” सपा ने चुनाव आयोग को इस ट्वीट के माध्यम से संज्ञान दिलाया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुवे ईवीएम और वीवीपेट मशीन बदल दिया गया। जिलाधिकारी ने इस जानकारी की पुष्टि अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट करते हुवे दिया है।
वाराणसी ने किया सुबह 11 बजे तक 21.19 फीसद मतदान
384 पिण्डरा- 22.2%
385 अजगरा- 23.5%
386 शिवपुर- 21.9%
387 रोहनिया- 21.9%
388 वाराणसी उत्तरी- 21.21%
389 वाराणसी दक्षिणी- 17.36%
390 वाराणसी कैण्ट- 18.5%
391 सेवापुरी- 23.06%
जनपद का कुल मतदान सुबह 11 बजे तक 21.19% रहा