ईपीएस95 के अल्प पेँशन भोगियो ने किया अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन

तारिक़ खान
प्रयागराज। ईपीएस95 के अल्प पेँशन भोगियोँ ने क्षेत्रीय ईपीयएफओ कार्यालय प्रयागराज मे आच्छादित प्रयागराज, कौशाम्बी, सुल्तानपुर, अमेठी, फैजाबाद तथा प्रतापगढ जनपदोँ के विविध विभागोँ के सैकडोँ ईपीयएस 95 पेँशनरोँ के साथ प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रभान सिह, प्रान्तीय समन्वयक पूर्वी क्षेत्र पन्नाजी श्रीवास्तव, प्रान्तीय उपाध्यक्ष आनन्द कुमार त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष टीआर सिह, मण्डल सचिव मुहम्मद अली, सगठन मंत्री रघुनन्दन सिह तथा जिलाध्यक्ष रशीद अहमद के नेतृत्व मेँ मौन प्रदर्शन करते हुये  प्रधानमंत्री को सम्बोधित निम्नाकित माँगो को लेकर एक ज्ञापन क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रयागराज को सौपा।
  • न्यूनतम पेँशन रु 7500/- महँगाई राहत के साथ।
  • पेशनर तथा उसके आश्रित को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा
  • ईपीएफओ के विवादित सरकुलर को शून्य किया जाय
  • जो सेवा निवृत इस योजना से वँचित हैँ उन्हे रु 5000/- पेँशन दिया जाय
  • अब समिति बना कर समय बर्बादी की जगह तत्काल उचित संशोधन किया जाय
मौन प्रदर्शन मेँ आईटीआई लि, बीपीसीयएल, टीयएसयल, काटनमिल्स, वस्त्र निगम, परिवहन, अपटान, वैद्दनाथ, सगम उद्योग, निजीक्षेत्र, टूरिज्म, यूपिका, सविदा क्षेत्र, मीडिया क्षेत्र आदि विभागो के भारी सख्या मे पेशनर्स उपस्थित थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *