अखिल भारतीय साहू समाज का आगामी 25 मार्च को होगा होली मिलन समारोह
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड(बलिया)। अखिल भारतीय साहू समाज का होली मिलन समारोह आगामी 25 मार्च को रामप्रसाद साहु मैरिज हाल पर आयोजन की गई है। समाज द्वारा एक बैठक कर इसका निर्णय लिया गया। इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। होली मिलन समारोह में समाज के संगठन की मजबूती पर भी चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि होली मिलन समारोह में आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर समाज की भूमिका को भी लेकर रणनीति बनाई जा सकती है।
संगठन के अध्यक्ष बैजनाथ साहू ने बताया कि होली मिलन समारोह में संगठन को और मजबूत बनाने तथा समाज के कमजोर तबके के लोगों को आर्थिक सहायता के लिए कोष आदि के लिए भी विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि होली मिलन समारोह में अबीर गुलाल के साथ ही लजीज व्यंजनों का भी लोग आनंद ले सकेंगे। कहा कि समारोह में नाश्ता पानी के साथ ही रात को भोजन की भी व्यवस्था रहेगी। कहा कि होली मिलन समारोह के लिए लगभग सभी तैयारियां अंतिम दौर पर है। होली मिलन समारोह में समाज के मनोरंजन की भी भरपूर व्यवस्था की गई है।
समारोह में एक से बढ़कर एक हास्य कवि भी मौजूद रहेंगे तथा अपनी हास्य कविताओं द्वारा लोगों को हंसते हंसते लोटपोट करने पर मजबूर कर देंगे। बैठक में शमशेर प्रसाद साहू, अच्छे लाल साहू, विंध्याचल प्रसाद साहू, अनिल कुमार गुप्ता, विजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अनिल कुमार साहू, डा0 सुरेंद्र प्रसाद साहू, राजाराम साहू, सुधाकर प्रसाद साहू, धर्मवीर प्रसाद साहू उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष बैजनाथ साहू तथा संचालन कमेटी के सूचना मंत्री अशोक कुमार साहू ने किया।