बिहार: बंटी और बब्ली स्टाइल में 60 फुट लम्बा पुल चुराने वाले आरोपी चढ़ ही गए पुलिस के हत्थे, घटना का मास्टर माइंड निकला सरकारी विभाग का एसडीओ, दो सरकारी अधिकारी सहित 8 हिरासत में
अनिल कुमार
सासाराम : बिहार में बंटी और बब्ली स्टाइल में 60 फुट पुल चुरा ले जाने की घटना ने पुरे मुल्क में बिहार पुलिस की जमकर किरकिरी कर दिया था। सुशासन बाबु के राज में पुलिस की इस सुस्त रफ़्तार की हर तरफ आलोचनाये होने लगी थी कि 500 टन वज़न का पुल ही चोर चुरा कर ले गए और पुलिस इस मामले में जानकारी ही नही हासिल कर पाई थी। जमकर हुई किरकिरी के बाद अब बिहार पुलिस ने घटना में शामिल कुल 8 लोगो को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करना का दावा किया है। गिरफ्तार 8 लोगो में 2 सरकारी अधिकारी भी शामिल है।
गौरतलब हो कि बिहार में दिनदहाड़े चोरों के एक गिरोह की ओर से 60 फीट लंबे पुल की चोरी ने सभी को हैरान कर दिया है। चोरों ने सिंचाई विभाग के अधिकारी बनकर पुल को ध्वस्त करने के लिए गैस कटर और जेसीबी का इस्तेमाल किया। फिर पुल के सामान को टुकड़ों में समेटकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि 500 टन वजनी इस पुल का निर्माण नसरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर गांव में अर्राह नहर पर 1972 में हुआ था।
इस मामले में खुलासे का दावा करते हुवे रोहतास के पुलिस अधीक्षण ने बताया कि जिले में एक नहर पर बने धातु के पुल को ‘चुराने’ के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों में एक अनुमंडल अधिकारी और मौसम विभाग का एक अधिकारी शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच के दौरान, हमें पता चला कि मौसम विभाग के अधिकारी अरविंद कुमार ने एक समूह का नेतृत्व किया था, जो गैस कटर और अन्य उपकरणों से लैस था। समूह ने कुछ दिन पहले पुल को ध्वस्त कर दिया था।
उन्होंने कहा, ”हमने कुमार को पकड़ लिया और पता चला कि इलाके के एसडीओ राधे श्याम सिंह इसके मास्टरमाइंड थे। एसडीओ को उनके साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।”एसपी ने कहा कि वारदात में इस्तेमाल की गई जेसीबी मशीन, पिकअप वैन और गैस कटर को भी जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।