एक और विवाद: मेरठ में मस्जिद के सामने स्थित कुआं पर हुई पूजन की मांग, दोनों संप्रदाय आये आमने सामने, पुलिस चौकी पर आई हाथपाई की नौबत

तारिक़ खान

पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा ईदगाह जैसा विवाद अदालत की दहलीज़ पर पहुचने के बाद अब मामला लगभग हर शहर में किसी न किसी मुद्दे के तौर पर उठने उठाने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसा ही एक विवाद मेरठ में एक मस्जिद के बाहर स्थित कुआं पर पर पूजन को लेकर उत्पन्न हुआ। इसके बाद दोनों समुदाय आमने सामने आ गए। काफी देर तक पुलिस थाने पर पंचायत चली मगर मामला हल होने के बजाये बिगड़ ही गया। यहाँ तक कि दोनों समुदाय में हाथापाई की नौबत तक आ गई। फिलहाल कुआ के आसपास भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है। रात भर अफवाहों का दौर चलता रहा है।

मामला मेरठ जनपद में ब्रह्मपुरी थाने से सटे पूर्वा इलाही बख्श स्थित सैनी वाली गली का है। जहा बुधवार को मस्जिद के सामने स्थित कुएं के पूजन पर दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंच गए जहां पुलिस से सामने ही भाजपा पार्षद विपिन जिंदल और सपा पार्षद शहजाद मेवाती में हाथापाई तक की नौबत आ गई। पुलिस ने दोनों को समझाकर शांत किया। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।  पुलिस की माने तो पूर्वा इलाही बख्श स्थित सैनी वाली गली में एक मस्जिद के सामने पुराना कुआं है। इस कुएं पर रोजाना पूजन कराने की बात कहकर एक पक्ष ने लेंटर डालकर निर्माण शुरू करा दिया। इस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने एतराज जताया। बुधवार शाम दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। सुचना मिलते ही मौके पर चौकी इंचार्ज डी0 के0 सिंह ने दोनों समुदाय के जिम्मेदार लोगों को थाने बुला लिया। दोनों तरफ से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

इस दरमियान बातचीत हिंसक हो गई होती जब भाजपा पार्षद विपिन जिंदल और सपा पार्षद शहजाद मेवाती के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी। मस्जिद पक्ष के लोगों ने कहा कि पहले से ही कुएं पर होली-दीवाली पर पूजन होता आया है। इस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है पर अब वहां निर्माण कराकर रोज पूजन कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं दूसरे पक्ष ने कहा कि यह 200 वर्ष पुराना कुआं है। सड़क ऊंची होने से कुआं नीचा हो गया है। कुएं की मुंडेर ऊंची कर लिंटर डाला जा रहा ताकि लोगों को पूजन में असुविधा न हो। पुलिस दोनों पक्षों को थाने में समझाती रही पर कोई हल नहीं निकला।

तनाव को देखते हुए इस इलाके में ब्रह्मपुरी और लिसाड़ीगेट थाने की पुलिस तैनात कर दी गई है। कुएं पर फोर्स तैनात कर दी गई है। उधर, इस प्रकरण की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। इसके बाद अफवाहों का दौर भी चला। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। वही एसपी सिटी विनीत भटनागर ने अपने जारी बयान में कहा है कि “पूर्वा इलाही बक्शा सैनी वाली गली में एक कुएं पर लोग पूजा करते थे। नगर निगम ने सड़क ऊंची कर दी। इस पर कुएं की मुंडेर ऊंची की जा रही थी। दूसरे समुदाय के लोगों को लगा कि यहां धार्मिक स्थल बनाया जा रहा है। दोनों पक्षों को थाने में शांति समिति की बैठक के लिए बुलाया गया था। दोनों पक्षों को बताया गया है कि यहां किसी तरह की नई परंपरा नहीं पड़ने दी जाएगी।“

 

 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *