थाना चौक पुलिस ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान, जनता को समझाया कैसे रहे साइबर क्रिमिनल्स से सावधान

ए0 जावेद

वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देशन में आज चौक पुलिस के द्वारा साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। बताते चले कि प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को निरन्तर चलाया जा रहे इस अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने पर भव्य रूप से साइबर जागरूकता अभियान चलाये जाने के क्रम में थाना स्थानीय के सार्वजनिक स्थानों (दालमण्डी, श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर गेट नं0-4 तथा अन्य। स्थानों पर साइबर जागरूकता अभियान के बैनर व थाना स्थानीय के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया।

पुलिस ने इस क्रम में साइबर अपराध होने पर क्या-क्या करना चाहिए, क्या-क्या नहीं करना चाहिए, के सम्बन्ध में आम जन मानस को बताया और जागरूक किया गया। थाना स्थानीय पर नियुक्त कं0ऑ0 ग्रेड-ए निरंजन कुमार झा के द्वारा लोगो को बताया गया कि आज कल कैसे साइबर फ्रॉड लोगों से OTP, CVV, सोशल नेटवर्किंग साइट पर फेक वीडियो फुटेज बनाकर ब्लैकमेल करते है तथा  स्क्रीन व्यूवर एप्प (टीम व्यूवर, एनी डेस्क इत्यादी) मोबाइल हैक कर तथा बिजली बिल भुगतान के सम्बन्ध में बताकर साइबर फ्रॉड कर लेते है।

पुलिस ने इस क्रम में आम यह बताया कि इससे कैसे बचाव किया जा सकता हैः आम लोग जागरूक होकर इस फ्रॉड से बच सकते है। किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ OTP, CVV, बैंक डिटेल्स या पर्सनल जानकारी शेयर नहीं करके हमलोग साइबर फ्रॉड से बच सकते है तथा फ्रॉड होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन नं0-1930, 112 या थाना चौक के सी।यू।जी नं0 9454404383 पर सम्पर्क करें। इस जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से इंस्पेक्टर चौक शिवाकान्त मिश्र,एसआई अजय कुमार, नवीन चतुर्वेदी, कं0ऑ0 ग्रेड-ए निरंजन कुमार झा, का0 हर्षित वर्मा,म0का0 नलिनी त्रिपाठी, अनिता मौर्या सहित थाना चौक को उपलब्ध अन्य पुलिस बल उपस्थित थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *