अवैध पटाखा कारोबार पर वार: 700 किलो अवैध पटाखे किया चौक इस्पेक्टर ने बरामद
ए जावेद
वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के अवैध पटाखों पर सख्ती के निर्देशन पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने भी कस कर लगाम लगाया हुआ है। इसी क्रम में एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में चौक इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
कल देर रात जब हम सोने की तैयारी में थे उस समय हमारी सुरक्षा में मुस्तैद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अपना कार्य कर रही थी। तभी गुदड़ी बाज़ार मोड़ पर अवैध पटाखा आने की जानकारी चौक इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को मिली। सुचना पर अपने साथ एसआई राजेंद्र कुमार यादव, का0 शशि कांत सिंह, बृजेश प्रताप और वीरेंद्र पाल सहित मौके पर पहुचे। जहा एक लोडर संदिग्ध परिस्थितियों में दिखाई दिया। लोडर की तलाशी लेने पर अन्दर से पटाखे निकले।
पटाखों को ज़ब्त कर जब तौल हुई तो अन्दर से कुल 3 कुंतल पटाखे बरामद हुवे। बरामद पटाखों को नियमानुसार ज़ब्त कर हाफिज पतंग के पुत्रो आसिफ और आरिफ तथा जीतेन्द्र के विरुद्ध मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है।