देखे वायरल वीडियो: जब सिपाही ने खोमचे वाली महिला को मारा थप्पड़, मौके पर जुटी भीड़ वीडियो हुआ वायरल, लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने कहा जांच में ऐसी कोई घटना का साक्ष्य नही मिला
आदिल अहमद
लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सिपाही एक महिला खोमचे वाली के साथ अभद्रता कर रहा है। जिसके वीडियो मौके पर खड़े काफी लोगो के द्वारा बनाया जाने लगा तो सिपाही वर्दी की धौस दिखा कर खूब मन से अपना नाम दिखाता है और अपने किये हुवे कार्य को उचित ठहरता है।
सिपाही ने महिला से की मारपीट. सोशल मीडिया पर बवाल की विडियो वायरल. आलमबाग बस अड्डे की बताई जा रही विडियो. pic.twitter.com/g141nBrvSw
— Priya singh (@priyarajputlive) October 20, 2022
वीडियो में साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा है कि महिला खोमचे वाली की बेटी उसके पास आकर रो रही है। जनता इस बात को उस सिपाही के सामने कह रही है कि हमने देखा आपको माहिला को थप्पड़ मारते हुवे। मगर सिपाही अपनी ही मुर्ग बाबा की एक टांग बताता है और जनता पर रोब जमाने की कोशिश कर रहा है।
वायरल वीडियो के सत्यता की PNN24 न्यूज़ पुष्टि नही करता है। वायरल होता हुआ वीडियो पुलिस कमिश्नरेट आलमबाग़ बस अड्डे का होने का दावा किया जा रहा है। वही मामले में लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस का आया बयान इस सिपाही को क्लीन चिट दे रहा है। पुलिस का कहना है कि महिला के साथ मारपीट और अभद्रता नही हुई है,