वर वधु ने किया नई परम्परा की शुरुआत, जयमाल के बाद स्टेज पर किया पौधरोपण
शाहीन बनारसी
वाराणसी: वाराणसी शादी के निमंत्रण पर पर्यावरण संरक्षण संदेश के कारण चर्चा में रही पर्यावरण प्रेमी श्रेया त्रिपाठी ने अपने विवाह समारोह में भी अपने वर के साथ पौधेंरोपण करके अनूठी पहल की। वर-वधू ने भी हर कार्यक्रम में पौधे भेंट करने का संकल्प लिया।
शुक्रवार को रामेश्वर निवासी लक्ष्मीकांत त्रिपाठी की पुत्री श्रेया त्रिपाठी का विवाह सिरसा के रोहित उपाध्याय से हुआ। विवाह समारोह में वर- वधु ने अपने जयमाल मंच पर पौधारोपण कर नई पहल की शुरुआत की। वधु श्रेया का कहना था कि वृक्षो की अन्धाधुन्ध कटाई चिङियो की चहक गायब सी हो गयी है जो मुझे बहुत आहत करती है हम लोगो को अपने हर एक मांगलिक कार्य में पौधरोपण करना चाहिए।
पर्यावरण प्रहरी प्रीतेश त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के लिए पारिवारिक समारोह में पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने की जा रही यह पहल सराहनीय है। वर-वधु ने भी पारिवारिक समारोह में पौधे भेंट कर परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।