गुजरात विधानसभा चुनाव: दुसरे चरण का मतदान जारी, पीएम मोदी ने ट्वीट कर गुजरात की जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने की किया अपील
आफ़ताब फारुकी(इनपुट-यश कुमार)
सूरत: गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। दूसरे चरण की 93 सीटों पर मतदान अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, आणंद, खेड़ा और छोटा उदयपुर जिलों में होगा। अंतिम चरण के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में घाटलोडिया, विरमगाम और गांधीनगर दक्षिण सबसे ज्यादा चर्चित है।
Voting underway for #GujaratElections2022; visuals from polling booth 10 in Jetalpur, Vadodara pic.twitter.com/Fyzw8ME4QX
— ANI (@ANI) December 5, 2022
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में 61 दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 2.51 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे। चुनाव आयोग ने 26,409 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं और लगभग 36,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का मतदान के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। सुविधापूर्वक चुनाव कराने के लिए 14 जिलों में लगभग 29,000 पीठासीन अधिकारियों और 84,000 से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गुजरात की जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने का अपील की है। वही आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ये चुनाव गुजरात की नई उम्मीदों और आकांक्षाओं का चुनाव है। बताते चले कि भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने मतदान करने से पहले अहमदाबाद में अपने घर पर पूजा की। उन्होंने इस मौके पर कहा- मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वो मतदान जरूर करें। बीजेपी ने जो गुजरात के लिए काम किया है तो सभी गुजराती बीजेपी को वोट दें।