लखीमपुर: जेल में मुलाकात करने आई महिला के साथ था एक मासूम बच्चा भी, जेल कर्मियों ने बच्चे के गाल पर लगा दी मोहर
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: जिला जेल प्रशासन का एक नया कारनामा सामने आया है। भगवतीपुर गांव से अपने नाती से मुलाकात करने आई एक महिला के साथ आये 4 वर्षीय बच्चे के गाल पर जिला जेल ने मिलाई की मोहर लगा दी। जबकि नियम के अनुसार मिलाई की मोहर हाथ में लगाई जाती है।
महिला ने बताया कि वह अपने नाती से मिलने आई थी उसके साथ करीब 4 वर्ष का बच्चा भी था, मिलाई के लिए मोहर लगाने वाले जिला जेल कर्मचारी ने जल्दबाजी में उसके साथ आए बच्चे के गाल पर ही मिलाई की मुहर लगा दी। वही जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि बच्चे के गाल पर मोहर लगाने के पीछे किसी तरह का गलत इंटेंशन नहीं था, मोहर लगाने वालों से पूछताछ की गई है। वहीं बच्चे के परिजनों से भी इस मामले पर बात की जाएगी। हालांकि मोहर लगाने के मामले में जेल प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है।