कन्नौज: खेत में पानी लगा रही किशोरी की करंट लगने से हुई मौत, मचा हडकंप
मो0 कुमेल
डेस्क: खेत में पानी लगा रही किशोरी की करंट लगने से मौत हो गई। युवती के मौत से इलाके में हडकंप मच गया। मामला कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के गांव राम नगर का है जहाँ हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग के साथ आग लग गई। पोल के सहारे करंट पानी लगे खेतों पर फैल गया और खेतों में पानी लगा रही किशोरी करंट की चपेट में आ गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर हादसे की जांच-पड़ताल की।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव रामनगर में शनिवार की सुबह 11 बजे खेतों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के तार आपस में टकरा गए। स्पार्किंग के साथ लाइनों में आग लग गई। चिंगारियां खेत में गिरने लगीं और पोल के सहारे खेत में करंट उतर आया। तभी गांव के हाकिम सिंह की पुत्री शक्ति (17) खेतों में सिंचाई कर रही थी। पानी में करंट दौड़ने से शक्ति करंट की चपेट में आकर तड़पने लगी। आसपास खेतों में काम कर रहे किसान शक्ति को बचाने के लिए मौके पर पहुंच गए।
मौके पर पहुंचे किसानों ने बिजली विभाग फोन कर बिजली सप्लाई बंद कराई। इसके बाद शक्ति को 100 शैया अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। करंट से मौत होने की जानकारी पर एसडीएम अशोक कुमार व नायब तहसीलदार दीपक गौतम ने अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल की। शक्ति की पांच भाई व तीन बहनें हैं। पिता व भाई फैजाबाद में फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते हैं।
एसडीएम ने गांव के लोगों को मृतका के परिजनों की हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे एसडीएम अशोक कुमार के सामने गांव के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायतों की झड़ी लगा दी। गांव के लोगों का आरोप है कि गांव में बिछी हाईटेंशन लाइन के करंट से कई मवेशियों की मौत के साथ ही कुछ घरों में आग भी लग चुकी है।