लखीमपुर खीरी स्थित दरियाबाद के पीके इंटर कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से कक्षा 10 की छात्रा का रुका प्रवेशपत्र, DIOS ने प्रबंधक को लगाई फटकार
फारुख हुसैन
लखीमपुर: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। वही लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत दरियाबाद के पी के इंटर कॉलेज के प्रबंधन ने कक्षा 10 की सानिया राठौर नाम की एक छात्रा का प्रवेश पत्र नहीं दिया, जिसके बाद छात्रा के पिता ने लखीमपुर डीआईओएस से इसकी शिकायत किया।
डीओआईएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने पीके इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंकज बाजपेई को अपने दफ्तर में तुरंत तलब किया और प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई। यहां तक डीओआईएस ने साफ साफ़ कहा कि अगर कालेज प्रबंधन की इस गड़बड़ी के कारण छात्रा का भविष्य बर्बाद हुआ तो कालेज की मान्यता तक को निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि आपकी लापरवाही से एक बच्ची का साल बर्बाद हो रहा है, इसके ज़िम्मेदार विद्यालय प्रबंधन है।